खेल Featured

IND vs SA: भारत- अफ्रीका मैच पर बारिश का साया, देर से शुरू होगा पहला वनडे मुकाबला

ind-vs-sa-odi-lko-ekana

लखनऊः भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। पहला वनडे राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। हालांकि लखनऊ में लगातार हो रही बारिश के चलते यह मुक़ाबला देर से शुरू होगा। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट कर दी है।

ये भी पढ़ें..CM शिंदे की हुंकार, हमारा विद्रोह ‘गद्दारी’ नहीं , हम बालासाहेब की विरासत के सच्चे उत्तराधिकारी

वहीं अम्पायरों ने सुबह लखनऊ में मैदान की जांच के बाद पहले वनडे को आधे घंटे देर से शुरू करने का फैसला लिया। टॉस अब दोपहर के डेढ़ बजे होगा और पहली गेंद दो बजे डाली जाएगी। दोनों टीमों ने इससे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली थी जिसे भारत ने 2-1 से जीता था।

बीसीसीआई ने अपने ऑफिशिल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, ‘बारिश के कारण मैच में देरी। मैच से पहले मैदान का निरीक्षण किया गया। मैच और टॉस के समय को आधे घंटे बढ़ा दिया गया है। अब टॉस 1:30 में होगा जबकि मैच 2:00 बजे शुरू होगा।’

https://twitter.com/BCCI/status/1577898375214923781?s=20&t=y4IwcoCGxCDhQr5laiJnow

गौरतबल है कि बुधवार को दिन भर लखनऊ में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आज यानी छह अक्टूबर को भी लखनऊ में पूरे दिन बारिश की संभावना है। ऐसे में यह वनडे मुकाबला बारिश से प्रभावित हो सकता है। इससे पहले वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी की वजह से इकाना में खेला जाने वाला टी-20 मैच भी रद्द करना पड़ा था। उस वक्त भी यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से ही होना था। इकाना स्टेडियम के प्रबंधन का कहना है कि अगर मुकाबले के दौरान बारिश नहीं होती है तो कोई परेशानी नहीं होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)