IND vs SA 2nd Test, केपटाउनः भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन तेज गेंदबाजों की बल्ले-बल्ले रही। तेज गेंदबाजी का कहर ऐसा था कि पहले ही दिन कुल 23 विकेट गिरे। जहां साउथ अफ्रीका की पहली पारी 23.2 ओवर में 55 रन पर सिमट गई तो वहीं भारत की पहली पारी 34.5 ओवर में 153 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान प्रोटियाज ने 62 रन पर 3 विकेट खो दिए हैं।
एडेन मार्कराम 36 रन और डेविड बेडिंघम 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में सिर्फ 15 रन देकर छह विकेट लिए। हालांकि, दक्षिण अफ्रीकी धरती पर टेस्ट मैचों में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड शार्दुल ठाकुर के नाम है, जिन्होंने 2022 में 61 रन देकर 7 विकेट लिए थे। इस सूची में दूसरे स्थान पर हरभजन सिंह का नाम है, जिन्होंने 2011 में 120 रन पर 7 खिलाड़ियों को आउट किया था ।
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 55 रनों पर सिमटी
इससे पहले मोहम्मद सिराज (9 ओवर, 15 रन, 6 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने यहां खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन लंच से पहले दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 55 रन पर रोक दिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से केवल डेविड बेंडिंघम (12) और विकेटकीपर काइल वेर्राने (15) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। भारत की ओर से सिराज के अलावा जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने भी दो-दो विकेट लिए।
ये भी पढ़ें..Ind vs SA 2nd test: 55 रनों पर सिमटी दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी, दर्ज हुआ सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड
भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का सबसे न्यूनतम स्कोर
यह (55 रन का स्कोर) टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी टीम का सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले अफ्रीकी टीम नवंबर 2015 में नागपुर टेस्ट में 79 रन पर ढेर हो गई थी। जबकि भारत के खिलाफ किसी भी देश की टीम द्वारा न्यूनतम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड इससे पहले न्यूजीलैंड के नाम था, जो वर्ष 2021 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में 62 रन पर सिमट गई थी।
भारत ने पहली पारी में बनाए 153 रन
पहले दिन भारत की पहली पारी 153 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 39 रन और शुबमन गिल ने 36 रन का योगदान दिया। इन तीनों के अलावा लोकेश राहुल ने आठ रन बनाये। जबकि यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जड़ेजा, जसप्रित बुमरा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज खाता भी नहीं खोल सके। पहली पारी के आधार पर भारत को 98 रनों की बढ़त मिली। दक्षिण अफ्रीका के लिए कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्जर ने तीन-तीन विकेट लिए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)