Sports

ICC ने महान धावक उसेन बोल्ट को बनाया T20 World Cup 2024 का ब्रांड एंबेसडर

blog_image_6629fa19e4d58

20 World Cup 2024 Usain Bolt: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 1 से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले आगामी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024 )  के लिए महान धावक उसेन बोल्ट (Usain Bolt) को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। जमैका में जन्मे बोल्ट ने बीजिंग में 2008 ओलंपिक खेलों में इतिहास रचा था।  जहां उन्होंने विश्व रिकॉर्ड समय में 100 मीटर, 200 मीटर और 4x100 मीटर दौड़ जीती थी। इसके अलावा बोल्ट ने रियो ओलंपिक गेम्स 2016 में लगातार तीन स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। 

Usain Bolt के नाम दर्ज है विश्व रिकॉर्ड

बोल्ट के पास वर्तमान में क्रमशः 9.58 सेकंड, 19.19 सेकंड और 36.84 सेकंड के समय के साथ 100 मीटर, 200 मीटर और 4x100 मीटर में विश्व रिकॉर्ड हैं। बोल्ट पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड 2008 में 100 मीटर में की दौड़ में बना था। इस दौरान उन्होंने न्यूयॉर्क में 9.72 सेकंड के समय के साथ गोल्ड मेडल जीता था। लेकिन बीजिंग ओलंपिक 2008 में ही इसे घटाकर 9.69 सेकंड कर दिया। इसके बाद बर्लिन में विश्व चैंपियनशिप 2009 में इसे घटाकर 9.58 सेकंड कर दिया।

अपनी नई भूमिका के बारे में उत्साह व्यक्त करते हुए, आईसीसी ने बोल्ट के हवाले से कहा, "मैं आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए एंबेसडर बनकर रोमांचित हूं। मैं कैरेबियन से आता हूं जहां क्रिकेट जीवन का एक हिस्सा है, इस खेल ने हमेशा एक विशेष स्थान रखा है। मैं विश्व कप में वेस्टइंडीज मैचों में भाग लेने और विश्व स्तर पर क्रिकेट के विकास में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं।

उन्होंने आगे कहा, 'हालांकि मैं निश्चित तौर पर विश्व कप में वेस्टइंडीज का समर्थन करूंगा, लेकिन इस खेल को अमेरिका में लाना क्रिकेट के लिए बड़ी बात है। "यह दुनिया का सबसे बड़ा खेल बाजार है और हम टी20 विश्व कप में जो ऊर्जा लाएंगे वह 2028 में एलए ओलंपिक में क्रिकेट को जोड़ने का एक शानदार अवसर है।"

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)