दिल्ली

BJP ने पाकिस्तान के राहुल प्रेम पर साधा निशाना, पूछा- कांग्रेस पार्टी ने क्यों साध रखी है चुप्पी?

sundhashu-trivedi

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने एक बार फिर नए ट्वीट में राहुल के प्रति अपने प्यार का इजहार किया है। फवाद चौधरी के इस ट्वीट पर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधते हुए कांग्रेस पार्टी से पूछा कि ये प्यार किसे कहते हैं। पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने पुलवामा शहीदों का अपमान किया और राहुल गांधी पर प्यार बरसा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी इस पर चुप्पी क्यों साधे हुए है?

फवाद चौधरी के ट्वीट पर क्या बोले- सुधांशु त्रिवेदी

शनिवार को मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद और पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने हाल ही में वही कहा जो विपक्ष (भारत में) कहता है, यानी भारत में बीजेपी सरकार नहीं आनी चाहिए, मोदी को हारना चाहिए। उन्होंने अपील की कि लोगों को फवाद चौधरी के ट्वीट को देखना चाहिए और उसकी भाषा की तुलना विपक्ष द्वारा (भारत में) कही गई बातों से करनी चाहिए। आज फवाद चौधरी ने एक नए ट्वीट में गांधी परिवार के प्रति अपना प्यार जाहिर किया है।

यह भी पढ़ें-Lok Sabha Elections: इन तीन सीटों पर होगी सपा की अग्नि परीक्षा


राहुल की दुकान में नफरत का जहर- बीजेपी

'राहुल साहब' शब्द का इस्तेमाल किया गया है। अभी तक कांग्रेस पार्टी ने इस बात से इनकार नहीं किया है। राहुल की मोहब्बत की दुकान में मोहब्बत का कोई सामान नहीं बिक रहा है, उनकी दुकान नफरत के जहर से भरी हुई है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने एक्स (ट्विटर) पर राहुल गांधी की तारीफ में 'सर' लिखा और कहा कि मोदी सरकार भारत नहीं आएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)