Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeबिहारकोरोना काल में मानवता हो रही तार-तार, घंटों एंबुलेंस में पड़ा रहा...

कोरोना काल में मानवता हो रही तार-तार, घंटों एंबुलेंस में पड़ा रहा शव

पटनाः कोरोना के बढ़ते कहर को लेकर शासन-प्रशासन चाहे जितना भी दावा कर ले, लेकिन न तो सही तरीके से इलाज हो रहा है और न ही संक्रमितों की मौत के बाद उनके पार्थिव शरीर का समय पर निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार हो रहा है। बेगूसराय में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना से छह लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से चार लोगों के शव जहां दस घंटों से अधिक समय तक सदर अस्पताल के वार्ड में पड़े रहे। वहीं, एक शव गुरुवार शाम से शुक्रवार की दोपहर तक सदर अस्पताल परिसर में एंबुलेंस पर रखा रहा, लेकिन उसे कोई देखने वाला भी नहीं था।

मामला जब संज्ञान में आया तो अस्पताल प्रबंधन ने शव को आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया। मृतक बखरी प्रखंड के सलौना निवासी सनातन कुमार साह के परिजनों का कहना है कि दो दिन पहले हालत बिगड़ने के बाद प्रशासनिक स्तर पर इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कर सनातन का इलाज चल रहा था जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई। मौत के बाद शाम छह बजे से उसका शव सदर अस्पताल में एंबुलेंस पर रखा हुआ है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है तो आखिर अंतिम संस्कार कैसे होगा।

यह भी पढ़ेंःबिहार के मुख्य सचिव अरूण कुमार सिंह का कोरोना से निधन,…

इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक डॉ. आनंद शर्मा का कहना है कि नियम के तहत मौत के बाद शव को सीधा बखरी भेज दिया जाना था। लेकिन इंजीनियरिंग कॉलेज आइसोलेशन सेंटर में मौत के बाद परिजनों को कई बार फोन किया, किसी ने रिस्पांस नहीं लिया। इसके बाद शव को सदर अस्पताल भेज दिया गया। सदर अस्पताल में चार लोगों की मौत हो चुकी है तथा एक ही शव वाहन है, जिसे बारी-बारी से शव पहुंचाया जा रहा है जिसके कारण विलंब हुआ है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें