धमतरी: शासन द्वारा बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की घोषणा के बाद लगातार रोजगार कार्यालय में शिक्षित बेरोजगारों की भीड़ बढ़ रही है। इसी बीच शासन द्वारा युवाओं के लिए सहायक शिक्षकों के 12,000 से अधिक पदों के लिए रिक्तियां निकाले जाने के बाद से कई लोग अपना पंजीयन, नवीनीकरण कराने व अन्य योग्यता जुड़वाने के लिए रोजगार कार्यालय पहुंच रहे हैं। इसके चलते रोजगार कार्यालय में भीड़ लगी हुई है।
बेरोजगारी भत्ता पाने की आस में बेरोजगार एवं छात्र-छात्राएं पंजीयन कराने कार्यालय पहुंच रहे है। लेकिन सर्वर डाउन समस्या के चलते पंजीयन कार्य विलंब से होने लगा है। इसे लेकर उनमें मायूसी छाई हुई है। सुबह 10:30 बजे ही रोजगार कार्यालय के सामने बेरोजगारों की लंबी कतार लग जाती है। इस दौरान कई बार की धक्का-मुक्की की स्थिति भी बन जाती है।
ग्राम पेंडरवानी के मिलन साहू, ग्राम भटगांव के रोहित कुमार साहू, नवागांव के राजेश साहू, जालमपुर वार्ड के जयशंकर देवांगन का कहना है कि शासकीय नौकरी सहित महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ लेने पंजीयन निहायत जरूरी है। साथ ही राज्य शासन द्वारा बेरोजगारी भत्ता देना शुरू कर दिया गया है। इसका लाभ लेने पंजीयन कराने शिक्षित बेरोजगार के अलावा छात्र-छात्राएं रोजगार कार्यालय पहुंचने लगे हैं। लेकिन सर्वर डाउन समस्या की वजह से पंजीयन कार्य में थोड़ा विलंब हो रहा है। सर्वर डाउन समस्या मुसीबत बनी हुई है।
आस-पास के गांवों से भी आ रहे युवा –
उल्लेखनीय है कि धमतरी कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थित रोजगार कार्यालय में धमतरी शहर के अलावा आसपास के गांवों व अन्य जिलों से भी लोग पंजीयन के लिए काफी संख्या में पहुंचते हैं। शासन की योजना का लाभ उठाने के लिए इन दिनों अधिक संख्या में शिक्षित बेरोजगार स्वयं व अपने पालकों के साथ यहां पहुंच रहे हैं। इस संबंध में कनिष्ठ राेजगार अधिकारी अंजुम अफरोज का कहना है कि रोजगार कार्यालय में व्यवस्था बनाने प्रयास जारी है। छात्रों का पंजीयन कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें..CGPSC Exam Result 2021: रायपुर की प्रज्ञा नायक ने किया टॉप, देखें टॉपर्स की…
जिले में 27 हजार 430 पंजीकृत बेरोजगार –
धमतरी जिले (Dhamtari District) में वर्ष 1991 से लेकर वर्ष 2022 की स्थिति में कुल 27 हजार 430 पंजीकृत बेरोजगार है। जिला रोजगार कार्यालय (District Employment Office) से मिली जानकारी के अनुसार, 12 साल पहले तक यहां पंजीकृत बेरोजगारों को 500 रुपये भत्ता भी मिलता था। पंजीयन कराने रोजगार कार्यालय में पहुंच रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)