नई दिल्ली: दीपावली के पांच दिवसीय त्योहार में सबसे पहले आने वाला धनतेरस का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। हिंदू परंपरा में धनतेरस पर सोना, चांदी, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान और वाहन आदि खरीदने की प्रथा है। इस दिन देश में करोड़ों रुपये का सामान खरीदा और बेचा जाता है।
BIS ने जारी की एडवाइजरी
भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने मंगलवार को धनतेरस पर ‘एक्स’ पोस्ट पर लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है, ताकि वे सोना, चांदी और आभूषण खरीदते समय सावधानी बरतें। बीआईएस ने कहा कि इस धनतेरस पर सोना खरीदने से पहले याद रखें कि हॉलमार्क आपकी शुद्धता और कीमत का आश्वासन है।
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत आने वाले भारतीय मानक ब्यूरो ने कहा कि आपको बीआईएस केयर ऐप का उपयोग करके इसका सत्यापन करना चाहिए। ऐसे में सोने और चांदी के सामान खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, ताकि आप नकली या तय मानक से कम कीमत का कोई आभूषण और अन्य सामान न खरीद लें। सोना खरीदने से पहले BIS हॉलमार्क अनिवार्य
सोना खरीदते समय हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि उस पर हॉलमार्क है या नहीं, क्योंकि अप्रैल 2023 से केवल 6 अंकों वाला हॉलमार्क ही मान्य और वैध है। हॉलमार्क भी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) का हॉलमार्क होना चाहिए।
24 कैरेट है सोने की शुद्धता का उच्चतम मानक
सोने की शुद्धता का उच्चतम मानक 24 कैरेट है, जिसमें 99.99 ग्राम सोना होता है। हालांकि, इसकी कठोरता के कारण इससे आभूषण बनाना मुश्किल है। आभूषण बनाने में 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें कुछ मात्रा में मिश्र धातु होती है। 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, जिसमें धातुओं की मिलावट नहीं होती।
आप खुद कर सकते हैं सोने की शुद्धता की जांच
उपभोक्ता सोने की शुद्धता की जांच खुद कर सकते हैं। सोने की जांच करने के लिए आप BIS-Care के आधिकारिक ऐप पर हॉलमार्क यूनिट आइडेंटिफिकेशन नंबर (HUID) डालकर जांच कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-Varanasi News : धनतेरस पर खुला स्वर्णमयी अन्नपूर्णा का दरबार, श्रद्धालुओं में बांटा गया अन्नधन का खजाना
10:59 बजे से दिनभर रहेगी त्रयोदशी तिथि
दीपावली से दो दिन पहले देशभर में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है। धनतेरस पर खरीदारी के लिए बाजार पूरी तरह से तैयार है। आज सुबह 10:59 बजे से दिनभर धन त्रयोदशी तिथि रहेगी। इसके चलते लोग दिनभर पूजा-पाठ, निवेश और खरीदारी कर सकेंगे। आज पूरे दिन खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)