Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशकमलनाथ के आरोपों पर गृहमंत्री का पलटवार, कहा- मौत का प्रमाण दें...

कमलनाथ के आरोपों पर गृहमंत्री का पलटवार, कहा- मौत का प्रमाण दें या फिर इस्तीफा

भोपालः मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा शिवराज सरकार पर कोरोना से मौत के आंकड़ों को छिपाने के आरोपों पर भाजपा आक्रामक हो गई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के आरोपों पर पलटवार करते हुए उन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि कमलनाथ बिना प्रमाण के आरोप लगा रहे हैं और झूठ बोलकर जनता में भ्रम फैला कर प्रदेश का अपमान कर रहे हैं।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ जी को लाशें गिनने की आदत है। 1984 के दंगे सबको पता है। यदि कोरोना से एक लाख से ज्यादा मौत के प्रमाण हैं तो सौपें। अन्यथा इस्तीफा दें। यदि वे प्रमाण देंगे तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। राज्यपाल से आग्रह है कि भय और भ्रम फैलाकर प्रदेश की छवि बिगाड़ रहे नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ पर राष्ट्रदोह का मुकदमा दर्ज करवाएं।

यह भी पढ़ेंः-पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर बदमाशों ने अधेड़ को गोलियां से भूना, मौत

बता दें कि कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर प्रदेश में कोरोना से हो रही मौतों के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मार्च-अप्रैल में श्मशान और कब्रिस्तानों में 1 लाख 27 हजार 530 शवों में से 1 लाख 2 हजार 2 शवों का कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया। सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि कोविड से प्रदेश में कितनी मौतें हुई हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें