उत्तराखंड

उत्तराखंड में धूमधाम से मनाई जा रही होली, सीएम और राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से की ये अपील

cm-dhami-uk
CM Dhami: रंगों का त्योहार होली उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया जा रहा है. प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि वे कटुताएं भुलाकर एक-दूसरे के प्रति प्रेम और सहयोग को बढ़ावा देकर सुरक्षित होली मनाएं। सोमवार सुबह से ही देहरादून समेत प्रदेश भर में एक-दूसरे को गुलाल और अबीर रंग लगाकर होली मनाई जा रही है। शहर और गांवों में होली गीतों की मस्ती में लोग नाचते रहे। अमीर हो या गरीब हर कोई रंगों से सराबोर है। हर तरफ होली का जश्न था। बच्चे, बूढ़े और जवान सभी होली की मस्ती में डूबे हुए हैं। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरुमीत सिंह (सेनि) ने हर्ष और उल्लास के रंगों से भरे होली के अवसर पर सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। उन्होंने कहा कि रंगों के त्योहार होली का हमारी संस्कृति में विशेष महत्व है। यह त्योहार आपसी भाईचारे की भावना को मजबूत कर देश की एकता और अखंडता को भी मजबूत करता है। राज्यपाल ने कहा कि इस अवसर पर हमें आपसी मतभेद और कटुता को भुलाकर एक-दूसरे के प्रति प्रेम और सहयोग को बढ़ावा देते हुए सुरक्षित होली मनानी चाहिए। यह भी पढ़ें-Lok Sabha Election: बीजेपी ने मेनका गांधी को फिर सुल्तानपुर से उतारा, अटकलों पर लगा विराम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रदेशवासियों को वसंतोत्सव, रंगोत्सव और हर्षोल्लास के पर्व होली की शुभकामनाएं दी हैं। यह त्यौहार मेल-मिलाप और आपसी भाईचारे का प्रतीक है। यह महापर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, उल्लास और ऊर्जा का संचार करे, यही ईश्वर से हमारी कामना है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)