Featured मनोरंजन

हैप्पी बर्थडेः शरमन जोशी ने की थी थियेटर आर्टिस्ट के रुप में करियर की शुरुआत

sharman1

मुंबईः फिल्म ’थ्री इडियट’ में राजू रस्तोगी का किरदार निभाकर फिल्म जगत में अपनी खास पहचान बनाने वाले अभिनेता शरमन जोशी का जन्म 28 अप्रैल 1979 को महाराष्ट्र में हुआ। उनके पिता अरविन्द जोशी एक थियेटर आर्टिस्ट और अभिनेता थे। पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए शरमन ने भी अभिनय को ही अपना करियर चुना और बतौर थियेटर आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की। शरमन ने “ऑल द बेस्ट” के गुजराती संस्करण में एक बधिर चरित्र की भूमिका से अपने थिएटर अभिनय की शुरुआत की। इसके बाद शरमन ने लगभग 500 से भी ज्यादा शोज किये।

27 साल की उम्र में शरमन को साल 1999 में विनय शुक्ला के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गॉडमदर’ में अभिनय करने का मौका मिला। यह फिल्म शरमन की बॉलीवुड डेब्यू थी। फिल्म में शरमन को मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी, मिलिंद गुणाजी और निर्मल पांडेय के साथ काम करने का अवसर मिला। फिल्म में शरमन ने शबाना आजमी के बेटे का किरदार निभाया था। फिल्म में शरमन के अभिनय को काफी सराहा गया। इसके बाद शरमन साल 2001 में रिलीज हुई ‘लज्जा’ में छोटी लेकिन अहम भूमिका निभाते नजर आये। इसी साल शरमन को एक और फिल्म में काम करने का मौका मिला,जो एन चंद्र के निर्देशन में बनी थी। यह एक कॉमेडी फिल्म थी और इस फिल्म में शरमन के साथ साहिल खान, रिया सेन और शिल्पी शर्मा भी मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में शरमन के अभिमन्यु और कॉमिक टाइमिंग को लोगों ने खूब पसंद किया। इसके बाद शरमन को कई कॉमेडी फिल्मों में काम करने का मौका मिला, जिसमें दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद किया।

यह भी पढ़ेंःघर में लगी आग, एक ही परिवार के चार बच्चों की...

साल 2005 में आई मल्टी स्टारर फिल्म रंग दे बसंती में शरमन ने सुखी राम उर्फ शिवराम राजगुरु का किरदार निभाकर फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई। साल 2009 में आई फिल्म थ्री इडियट में राजू रस्तोगी के किरदार से उन्हें अभिनय जगत में विशेष ख्याति प्राप्त हुई। इस फिल्म में शरमन के साथ आमिर खान, आर माधवन और करीना कपूर मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में उनके अभिनय के लिए उन्हें आइफा का बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला। शरमन ने फिल्म जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है। उनकी प्रमुख फिल्मों में एक्सक्यूज मी, गोलमाल, लाइफ इन अ मेट्रो, रकीब, ढोल, थ्री इडियट, फरारी की सवारी, 1920 लन्दन, मिशन मंगल, शिकारा आदि शामिल हैं। शरमन ने फिल्मों के अलावा छोटे परदे और वेब सीरीज में भी काम किया है। शरमन की निजी जिंदगी की बात करें तो शरमन ने फिल्मों के मशहूर विलेन प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा चोपड़ा से शादी की है। शरमन और प्रेरणा के तीन बच्चे बेटी ख्याना और बेटे वारयण और विहान जोशी हैं।