Gold Price Today: त्योहारी सीजन शुरू होते ही भारतीय घरेलू बाजारों में सोने और चांदी की मांग में बंपर इजाफा देखने को मिला है। जिसके चलते बुधवार (23 अक्टूबर) को सोना पहली बार 80 हजार रुपये के पार पहुंच गया। यह सोने का अब तक का उच्चतम स्तर है। इस साल अब तक सोना 15,310 रुपये महंगा हो चुका है। जबकि चांदी 8 दिन में 7100 रुपये महंगी हुई है। बुधवार को चांदी की कीमत 2000 रुपये बढ़कर 1,04,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
सोने की कीमतों में 2,670 रुपये का हुआ इजाफा
बता दें कि देश के ज्यादातर शहरों में 24 कैरेट सोने (Gold Rate) का भाव 80,070 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, आज 22 कैरेट सोने का रेट 73,400 रुपये है। इस साल अब तक सोना 15,310 रुपये महंगा हो चुका है। 16 अक्टूबर 2024 से अब तक सोने की कीमतों में 2670 रुपये का इजाफा हो चुका है। जबकि की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। पिछले 8 दिनों में दिल्ली और मुंबई में चांदी की कीमतों में 7,100 रुपये का इजाफा हुआ है।
बता दें कि 16 अक्टूबर को चांदी 97 हजार रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर थी, लेकिन बुधवार को चांदी की कीमत 2000 रुपये बढ़कर 1,04,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। यानी 8 दिनों में चांदी की कीमतों में 7100 रुपये का इजाफा हुआ है। फिलहाल चेन्नई, हैदराबाद और केरल में एक किलोग्राम चांदी का रेट 1,12,000 रुपये है। यहां चांदी की मौजूदा कीमतें देश में सबसे ज्यादा हैं।
ये भी पढ़ेंः- UPI in Maldives: भारत की UPI तकनीक को लागू करेगा मालदीव, राष्ट्रपति मुइज्जू ने दी मंजूरी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली है। बुधवार को कॉमेक्स पर सोना 5.80 डॉलर की तेजी के साथ 2766 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी की कीमतों में भी तेजी आई और यह 34.83 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रही है।