क्राइम

करोड़ों की ठगी के आरोप में गोल्ड फाइनेंस कंपनी का मैनेजर गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

arrest-2

सिलीगुड़ी: गोल्ड लोन देने के नाम पर ग्राहकों को ठगने के आरोप में भक्ति नगर थाने की पुलिस ने गोल्ड फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मैनेजर का नाम देवेंदु घोष है।

उल्लेखनीय है कि सेवक रोड स्थित एक गोल्ड फाइनेंस कंपनी के खिलाफ करीब 50 से ज्यादा ग्राहकों ने करोड़ों रुपए ठगने के आरोप लगाये थे। एक ग्राहक ने भक्ति नगर थाने में गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद कंपनी के मैनेजर को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि मैनेजर द्वारा पुलिस को गोलमोल जवाब देने के बाद शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें-टी-20 में बाबर आजम ने तोड़ा कोहली का विराट रिकॉर्ड, बने...

ग्राहकों ने बताया कि उन लोगों ने उक्त कंपनी में गोल्ड रखकर गोल्ड लोन लिया था। जिसका समय - समय क़िस्त एवं इंटरेस्ट कंपनी को भर रहे थे। फिर भी कंपनी ने उन्हें बिना किसी नोटिस के उनका सोना बेच दिया। आरोप है कि कंपनी ने लगभग 50 से ज्यादा ग्राहकों के साथ ऐसा किया है। वहीं, इसी के बाद भक्ति नगर थाने में कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी एंव ठगी के आरोप में लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई। इसी लिखित शिकायत के बाद भक्ति नगर थाना पुलिस ने कंपनी के मैनेजर देवेंदु घोष को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। फ़िलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)