नई दिल्लीः बालों को खूबसूरत और मजबूत बनाने के लिए उनका बेहतर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है। यदि बालों को सही मात्रा में पोषण नही मिलता तो ही बाल झड़ने, डैंड्रफ समेत कई परेशानियां होने लगती है। बालों की समस्याओं के समाधान को बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट मिलते हैं, लेकिन कभी-कभी इनके फायदे कम नुकसान ज्यादा देखने को मिलते हैं। इसलिए बालों के लिए प्राकृतिक चीजों का उपयोग ज्यादा लाभकारी होता है।
बालों को खूबसूरत, घना और मजबूत बनाने के लिए घी का उपयोग भी किया जा सकता है। यदि आपके बालों में ग्रोथ नही है तो फिर आपको हल्के गर्म घी से सिर और बालों की अच्छी तरह से मसाज करनी चाहिए। इससे रक्त संचार सुचारू रूप से होता है जो बालों की ग्रोथ में काफी मददगार साबित होगा। इसके साथ ही बाल मुलायम भी होते हैं। बालों में नमी कम होने के कारण भी बाल कमजोर और टूटने लगते हैं। ऐसे में घी बालों की जड़ों को पूरा पोषण प्रदान करता है जिससे बाल मजबूत होते हैं।
यह भी पढ़ेंःमनोहर सरकार ने जीता विश्वास मत, सरकार को मिले बहुमत से…
इसके साथ ही बालों में नियमित घी से मसाज करने से सफेद बालों की समस्या से भी निजात मिलता है। यदि आप दोमुंहे बालों की समस्या से जूझ रही हैं तो फिर आपके लिए घी से बेहतर कोई उपाय नही हो सकता है। बालों में घी से मसाज करने के बाद शैंपू करें। नियमित रूप से ऐसा करने से दोमुंहे बालों की समस्या स्वतः ही समाप्त हो जाएगी।