उत्तर प्रदेश Featured

GCB 4.0: लखनऊ पहुंचे PM मोदी, एयरोपोर्ट पर सीएम योग ने किया जोरदार स्वागत

GCB 4.0, लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंच गए हैं। यहां एयरपोर्ट पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। वहीं पीएम मोदी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी समारोह में पीएम मोदी 10 लाख करोड़ रुपये की 14 हजार निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इससे 34 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा, जो सीएम योगी के यूपी को 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के सपने को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जा रहा है। ये भी पढ़ें..PM Modi जम्मू को देंगे 30,500 करोड़ परियोजनाओं की सौगात

10 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं को करेंगे लॉन्च

राज्य के मुख्य सचिव गृह संजय प्रसाद ने कहा कि यह ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पिछले सात वर्षों में राज्य में बुनियादी ढांचे और मानव पूंजी में निवेश का परिणाम है। इस आयोजन में 10 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं लॉन्च की जाएंगी, जिससे बड़ी संख्या में रोजगार पैदा होंगे। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद योगी सरकार के लिए यह एक और बड़ा मौका है, जब पूरी दुनिया की नजरें उत्तर प्रदेश की ओर होंगी। पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम योगी के नेतृत्व में इन परियोजनाओं को शुरू कर उत्तर प्रदेश सरकार अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ेगी। कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगे और निवेशकों को सफलता के मंत्र भी बताएंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)