Thursday, November 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशअंतरराष्ट्रीय स्तर का वाटर स्पोर्ट्स हब बनेगा गौसीखुर्द, CM ने चार परियोजनाओं...

अंतरराष्ट्रीय स्तर का वाटर स्पोर्ट्स हब बनेगा गौसीखुर्द, CM ने चार परियोजनाओं को दी मंजूरी

gausikhurd-dam-tourism

मुंबई: राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) की अध्यक्षता में हुई समिट कमेटी की बैठक में विभिन्न पर्यटन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। प्रदेश में पर्यटन के विकास की अपार संभावनाएं हैं और प्रत्येक विभाग में पर्यटन स्थलों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री शिंदे ने पर्यटकों की सुविधा के लिए अच्छी सड़कें, संचार सुविधाएं और गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

गुरुवार को सह्याद्री गेस्ट हाउस में हुई समिट कमेटी की बैठक में गोसीखुर्द (Gosekhurd Dam) में जल पर्यटन, नागपुर में सोनेगांव तालाब के सौंदर्यीकरण, कार्ला लोनावला में चाणक्य सेंटर फॉर एक्सीलेंस, मिठबाव में गजबादेवी मंदिर सुविधा परियोजना को मंजूरी दी गई। महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम के माध्यम से गोसीखुर्द जलाशय (Gosekhurd Dam) जिला भंडारा में विश्व स्तरीय जल पर्यटन उपलब्ध कराया जायेगा। इस बैठक में इस प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन दिया गया है।


इस बैठक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने निर्देश दिया कि गोसीखुर्द जलाशय (Gosekhurd Dam) पर बनने वाली देश की इस सर्वश्रेष्ठ जल पर्यटन परियोजनाको जनवरी 2024 तक समय से पहले पूरा कर लिया जाए। यह परियोजना भंडारा और नागपुर दोनों जिलों के तटों पर बनाई जा रही है। बैठक में राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव नितिन कारीर, योजना विभाग के अपर मुख्य सचिव राजगोपाल देवरा, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव सौरभ विजय सहित अन्य उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें