Featured राजनीति

गौरव गोगोई बोले- भरत नरह को करनी चाहिए शीर्ष नेतृत्व से बात

असमः प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सेल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके वरिष्ठ कांग्रेस नेता और विधायक भरत नरह को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत करनी चाहिए। आज पत्रकारों से बात करते हुए निवर्तमान कांग्रेस सांसद और जोरहाट सीट से उम्मीदवार गौरव गोगोई ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि अब्दुल खालिक के इस्तीफे के वक्त भी उन्होंने उन्हें शीर्ष नेतृत्व से बात करने की सलाह दी थी। सोनिया गांधी से बात करने के बाद अब्दुल खालिक ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया। गौरव गोगोई ने कहा कि भरत नरह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, उनका गुस्सा स्वाभाविक है। लेकिन उन्हें सोनिया गांधी से बात करनी चाहिए। वहीं, असम विधानसभा में विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया ने भी आज भरत नरह से पार्टी नहीं छोड़ने की अपील की और कहा कि भरत नरह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। उन्होंने पार्टी के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है। उनका गुस्सा होना स्वाभाविक है। उन्हें इस मुद्दे पर सोनिया गांधी से बात करनी चाहिए। यह भी पढ़ेंः-बेखौफ घर में चला रहे थे ड्रग्स की फैक्टरी, पुलिस ने छापा मारा, डेढ़ करोड़ की अफीस बरामद वहीं, आज इस संबंध में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि भरत नरहह का इस्तीफा कांग्रेस का आंतरिक मामला है। जब वह संपर्क करेंगे तो इस पर विचार किया जाएगा। गौरतलब है कि लोकसभा के चुनाव का बिगुल बज चुका है ऐसे में कई नेताओं ने अपना-अपना पाला बदला इस सबसे अधिक कांग्रेस पार्टी को नुकसान हुआ है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)