Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डJodhpur Accident: जोधपुर में बस और ट्रक की भीषण टक्कर, चार की...

Jodhpur Accident: जोधपुर में बस और ट्रक की भीषण टक्कर, चार की मौत, 20 से ज्यादा घायल

जोधपुर

जोधपुरः राजस्थान के जोधपुर के मथानिया बाईपास पर शुक्रवार को तीसरे पहर बस-ट्रक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में बीस से ज्यादा लोग घायल हो गए। इनमें से छह की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा इतना दर्दनाक था कि बस के केबिन में लोग बुरी तरह से फंस गए। घायलों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया है।

ये भी पढ़ें..बहन का दुख बांटने गाजियाबाद पहुंचे CM योगी, बहनोई के दाह संस्कार में नही हुए थे शामिल

यात्रियों से भरी बस जोधपुर से चांडी जा रही थी। अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे मथानिया के पास यह बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हाइवे पर लोगों ने अपने वाहन रोक कर लोगों को बाहर निकाला। खून से लथपथ घायल यात्री सड़क पर ही दर्द से तड़पते रहे। स्थानीय लोगों ने पिकअप से घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि बस 45 सीटर थी लेकिन उसमें क्षमता से अधिक यात्री थे।

मथानिया थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि ट्रक गलत दिशा से आ रहा था, जो बस से टकरा गया। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद से कुछ लोग बस में फंसे हुए थे, जिन्हें बाहर निकाला गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि ट्रक और बस दोनों के आगे का हिस्सा एक-दूसरे में फंस गया था। इसके बाद मौके पर क्रेन बुलाया गया, जिसकी मदद से दोनों वाहनों को अलग किया गया।

कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बस में सवार अधिकांश यात्री अचानक हुई टक्कर से चोटिल हो गए हैं जबकि बस चालक के पास केबिन में बैठे यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद वहां से निकल रहे राहगीरों ने यात्रियों को बस से बाहर निकालना शुरू किया और पुलिस को सूचना दी।

बस और ट्रक कितनी स्पीड में थे इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद बस के आगे का केबिन पूरा पीछे आ गया था। यात्रियों के निकलने के लिए भी जगह नहीं थी। बस का दरवाजा पूरी तरह बंद हो गया था। राहगीरों ने खिड़कियों से यात्रियों को किसी तरह से बाहर निकाला। बस में बड़ी संख्या में महिलाएं भी थीं, जिन्हें काफी चोट आई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें