Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeआस्थाBada Mangal 2023: ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल आज, इन उपायों...

Bada Mangal 2023: ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल आज, इन उपायों से दूर होंगी सभी समस्याएं

bada-mangal-2023

नई दिल्लीः हिंदू धर्म में बड़े मंगल का विशेष महत्व है। ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़े मंगल के रूप में मनाया जाता है। ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगलवार (09 मई 2023) को है। ज्येष्ठ माह को लेकर मान्यता यह भी है कि इस मास में भगवान हनुमानजी की अपने आराध्य देव श्रीराम से पहली बार भेंट हुई थी। वहीं यह भी कहा जाता है कि महाभारत काल में इस माह ही भगवान बजरंगबली ने भीम का अहंकार तोड़ा था। इसलिए इस माह में भगवान हनुमानजी की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है। बड़े मंगल के दिन भगवान संकटमोचक की आराधना से भक्त के जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है और जीवन में आ रही सभी बाधाएं स्वतः ही दूर हो जाती हैं। भगवान हनुमानजी की कृपा पाने के लिए ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले सभी मंगलवार को इन उपायों को जरूर करना चाहिए।

ज्येष्ठ मास में कितने पड़ रहे बड़े मंगलवार

हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास में पहला बड़ा मंगलवार आज यानि 09 मई 2023 को है। दूसरा मंगलवार 16 मई, तीसरा 23 मई और चौथा 30 मई 2023 के दिन पड़ रहा है। इन सभी तिथियों पर भगवान हनुमानजी की भक्ति भाव से पूजा करने से व्यक्ति रोग, दोष एवं भय से मुक्ति मिल जाती है।

ये भी पढ़ें..Aaj Ka Rashifal 09 May 2023: आज का राशिफल मंगलवार 09 मई 2023, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

बड़े मंगल पर जरूर करें ये काम

  • ज्योतिष शास्त्र में बड़ा मंगल के संदर्भ में कई उपाय बताए गए हैं। कहा जाता है कि इस दिन भगवान हनुमानजी की पूजा करने के बाद जरूरतमंद लोगों और ब्राह्मण को भोजन, वस्त्र या धन दान करना चाहिए।
  • यह भी कहा गया है कि इस दिन सुंदरकांड और रामचरितमानस का पाठ करना अत्यंत लाभकारी होता है। इस दिन सुंदरकांड और रामचरितमानस का पाठ या श्रवण करने से हनुमान जी अपने भक्तों पर प्रसन्न होते हैं और उनके सभी कष्टों को दूर करते हैं।
  • बड़ा मंगल के दिन ’ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमित विक्रमाय, प्रकटपराक्रमाय महाबलाय सूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय’ मंत्र का जप जरूर करें और हनुमान चालीसा का पाठ भी करें। इससे भगवान हनुमानजी अपने साधक के सभी कष्ट को दूर करते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें