प्रदेश हरियाणा

फतेहाबाद : पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों के रेंडमाइजेशन की अंतिम प्रक्रिया पूरी

फतेहाबाद: जिला में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर पोलिंग स्टाफ की फाइनल रेंडमाइजेशन प्रक्रिया रविवार को सम्पन्न हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त जगदीश शर्मा ने रविवार को लघु सचिवालय स्थित विडियो कान्फ्रेंस हॉल में पंचायती राज संस्थाओं के 22 नवंबर को जिला परिषद और ब्लॉक समिति सदस्यों पद के चुनाव में मतदान करवाने को लेकर पोलिंग पार्टियों की फाइनल रेंडमाइजेशन प्रक्रिया को सम्पन्न कराया।

जिला में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव करवाने के लिए 629 बूथ बनाये गये है। इन बूथों पर पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी और पोलिंग ऑफिसर की ड्यूटी लगाई गई है। हर बूथ पर चार सदस्य पोलिंग स्टाफ लगाया गया है। इसके अलावा 20 प्रतिशत स्टाफ को रिजर्व में रखा गया है। उपायुक्त ने बताया कि रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत पोलिंग स्टाफ को राज्य निर्वाचन आयोग की नियमावली के अनुसार रेंडमाइज्ड किया गया है।

ये भी पढ़ें-फतेहाबाद : फसल अवशेष प्रबंधन परियोजना को लेकर कृषि वैज्ञानिकों ने...

जिला निर्वाचन अधिकारी जगदीश शर्मा ने बताया कि मतदान केंद्रों पर पोलिंग स्टाफ की रेंडमाइजेशन प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद अब सोमवार 21 नवंबर को पोलिंग पार्टियों को मतदान की सामग्री देकर संबधित बूथों के लिए रवाना किया जाएगा। 22 नवंबर को 629 बूथों पर मतदान होगा। इस अवसर पर एसडीएम प्रतीक हुड्डा, जिप की अतिरिक्त सीईओ आंचल भास्कर, डीडीपीओ बलजीत सिंह चहल, रोडवेज जीएम शेर सिंह, उद्योग विभाग के उपनिदेशक जेसी लंग्यान, डीआईओ रमेश शर्मा, अधीक्षक ओम प्रकाश, भूप सिंह जांगड़ा सहित चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहें।

चुनाव प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए ऑब्जर्वर्स नियुक्त

पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव की प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग, हरियाणा द्वारा ऑब्जर्वर्स की नियुक्ति कर दी गई है। फतेहाबाद जिला के लिए यशेन्द्र सिंह आईएएस ऑब्जर्वर (सामान्य) नियुक्त किया गया है। इसी तरह राहुल शर्मा आईपीएस, ऑब्जर्वर (पुलिस) लगाया गया हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…