Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनमहशूर सिंगर Alka Yagnik को हुई दुर्लभ बीमारी, सुनने की क्षमता पर...

महशूर सिंगर Alka Yagnik को हुई दुर्लभ बीमारी, सुनने की क्षमता पर पड़ा असर

Alka Yagnik: अपनी सुरीली आवाज से 90 के दशक में बॉलीबुड में अपनी पहचान बनाने वाली पार्श्वगायिका Alka Yagnik इस वक्त एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं। दरअसल, उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए बताया कि, उनकी सुनने की क्षमता पर असर पड़ा है।अलका के मुताबिक उन्हें ये समस्या एक वायरल अटैक के बाद हुई। एक दिन फ्लाइट से बाहर निकलते वक्त उन्हें एहसास हुआ कि, उन्हें कुछ सुनाई नहीं दे रहा है।

पोस्ट के जरिए कही ये बात

बता दें, Alka Yagnik ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “मेरे सभी प्रशंसकों, दोस्तों, फॉलोवर्स और शुभचिंतकों के लिए, कुछ हफ़्ते पहले, जब मैं एक फ्लाइट से बाहर निकली, तो मुझे अचानक लगा कि मैं कुछ भी सुन नहीं पा रही हूं। इस घटना के बाद के हफ़्तों में कुछ हिम्मत जुटाकर, मैं अपने सभी दोस्तों और शुभचिंतकों के लिए अब अपनी चुप्पी तोड़ना चाहती हूं, जो मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं एक्शन में क्यों गायब हूं। दरअसल, मेरे डॉक्टरों ने वायरल अटैक के कारण एक रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस के रूप में इसका डायगनोज किया है…इस अचानक, बड़े झटके ने मुझे पूरी तरह से चौंका दिया है। जैसा कि मैं इससे उबरने का प्रयास कर रही हूं, कृपया मुझे अपनी प्रार्थनाओं में रखें।”

तेज़ संगीत से दूर रहने की दी सलाह

वहीं इस मौके पर Alka Yagnik ने अपने फैंस और दूसरे सिंगर्स को अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा कि, मैं अपने प्रशंसकों और युवा सहयोगियों को हेडफ़ोन और तेज़ संगीत के बारे में चेतावनी देना चाहती हूं। एक दिन मैं अपने पेशे से स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान के बारे में जरूर बात करूंगी। आपके सभी प्यार और समर्थन से मैं अपना जीवन वापस पटरी पर लाने की उम्मीद करती हूं और जल्द ही आपसे दोबारा मिलने की उम्मीद करती हूं। इस कठिन समय में आपका समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है।

फैंस ने जाहिर की चिंता

बता दें, 58 वर्षीय Alka Yagnik एक लोकप्रिय भारतीय गायिका हैं। वह नब्बे के दशक की सर्वश्रेष्ठ गायिकाओं में से एक हैं। वह चार दशकों से भी अधिक समय से अपने गानों से लोगों का मनोरंजन कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने ‘तू शायर है मैं तेरी शायरी’, ‘गली में आज चांद निकला’, ‘अगर तुम साथ हो’ जैसे कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दी है। अलका कई स्टेज शो भी किए हैं। अब जब उन्होंने अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी है तो फैंस उनके लिए चिंता जाहिर कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें