नई दिल्लीः रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को कहा कि पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती का केंद्र सरकार का फैसला महंगाई के लिए सकारात्मक कदम है। दास ने कहा कि खाद्य महंगाई दर अब नियंत्रण में आ चुकी है लेकिन मुख्य महंगाई दर अभी ऊंची बनी हुई है। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर अब महंगाई नियंत्रण में है।
आरबीआई गवर्नर ने एक सम्मेलन में कहा कि रिकवरी दर तेज हुई है। इससे आगे भी विकास तेज गति से होगा। उन्होंने कहा कि हम इस वर्ष 9.5 फीसदी की वृद्धि दर के अपने पूर्वानुमान को पाने की राह पर हैं लेकिन वैश्विक प्रतिकूलताएं भी राह में ज्यादा दिखाई दे रही हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक भारत का संबंध है, मूल महंगाई अभी ऊंची बनी हुई है, जो एक नीतिगत चुनौती है।
यह भी पढ़ेंः-नस्ल व धर्म से जुड़े सभी ‘संवेदनशील’ विज्ञापनों पर एक्शन लेगा…
शक्तिकांत दास ने अपने संबोधन में कहा कि कहा कि उत्पाद शुल्क में कटौती, ईंधन पर वैट में कमी महंगाई दर कम करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। हम मुख्य महंगाई की गति पर बहुत करीब से नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि ईंधन की महंगाई भी ऊंची बनी हुई है। रिजर्व बैंक इस पर करीब से नजर रखे हुए है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)