छत्तीसगढ़

चुनाव की ड्यूटी में लगे जवान ने खुद को गोली से उड़ाया, जांच में जुटी पुलिस

Election duty jawan commits suicide by shooting himself

रायपुरः छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। इसी बीच गरियाबंद जिले के पीपरछेड़ी थाना क्षेत्र के कुडेरादादर में चुनाव ड्यूटी में लगे एक जवान ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली है। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी मच गई है। जवान जियालाल पवार (52 वर्ष) ने आत्महत्या क्यों की, इसका पता नहीं चल सका है।

बड़वानी जिले का रहने वाला था जवान

गरियाबंद जिले में चुनाव ड्यूटी के लिए एमपी एसएएफ की एक कंपनी आई है। जिनकी ड्यूटी ओडिशा सीमा के पास कुदेरादादर में लगाई गई थी। कंपनी के कुछ जवान रिजर्व ग्रुप के कैंप में आराम कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक जवान प्राथमिक विद्यालय भवन में रहता था। पीपरछेड़ी थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह चुनाव के दौरान जवान ने अपनी सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान जियालाल पवार 34वीं बटालियन की ए कंपनी में तैनात थे।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई की। मृतक जवान का नाम जियालाल पवार (52 वर्ष) है, जो बड़वानी जिले के लिंगवा का रहने वाला था। जो धार की 34वीं बटालियन में पदस्थ थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

11 बजे तक 35.47 प्रतिशत मतदान

बता दें सुबह 11 बजे तक छत्तीसगढ़ की 3 लोकसभा सीटों पर 35.47 फीसदी मतदान हुआ। राजनांदगांव में 32.99 फीसदी, कांकेर में 39.38 फीसदी और महासमुंद में 34.43 फीसदी वोटिंग हुई। बालोद में 90 साल की एक मतदाता व्हील चेयर पर बैठकर वोट डालने मतदान केंद्र पहुंची। गरियाबंद के घोर नक्सली क्षेत्र ओढ़ के आमोरा में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है। ये दोनों घोर नक्सली इलाके 1200 फीट ऊंची पहाड़ी पर स्थित हैं। दोनों मतदान केंद्रों पर एक हजार से अधिक मतदाता हैं।

यह भी पढ़ेंः-दिल्‍ली MCD का चुनाव कैंसिल होने पर भाजपा पर जमकर बरसे संजय सिंह

अलबेलापारा की महिला मतदाता वर्षा सिन्हा हल्दी रश्म के बाद जुलूस से पहले मतदान करने पहुंचीं। कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा विकासखंड के उड़ियाकला मतदान केंद्र पर नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन रामेश्वर मरकाम ने मतदान किया और सेल्फी भी ली। दूल्हे दुगेश चंद्राकर की बारात आज मतदान केंद्र क्रमांक 185 कचांदुर से निकलने वाली है। बारात निकलने से पहले दूल्हा अपने पिता के साथ कचांदुर के बूथ नंबर 185 पर पहुंचा और वोट डाला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)