शराबी पिता ने 10 वर्षीय बेटे को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

0
29

फरीदाबाद: सीकरी एरिया में मंगलवार को एक शराबी पिता ने शराब के नशे में अपने 10 वर्षीय बेटे की हत्या कर दी। सूचना मिलते ही दलबीर सिंह एसीपी मुजेसर, थाना प्रबंधक सेक्टर 58 इंस्पेक्टर भारतेंद्र, सीआईए डीएलएफ,स्नस्रु डॉक्टर मनीषा की टीम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर साक्ष्य एकत्रित किए। मृतक बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस थाना सेक्टर 58 में आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश की जा रही है जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मृतक बच्चे के दादा बीर सिंह की शिकायत के अनुसार वह पलवल जिले के मीसा गांव के निवासी है। उसका छोटा बेटा आरोपी निखिल सीकरी में नाई की दुकान करता है। वह अपने सीकरी के प्लॉट में अपना मकान बना रहा था।

यह भी पढ़ेंः-बेरोजगारी व महंगाई के खिलाफ सभी विधानसभा क्षेत्रों में चौपाल लगाएगी…

उसकी उम्र करीब 30 वर्ष है और उसके दो बेटे हैं जिनकी उम्र क्रमश: 12 तथा 10 वर्ष है। आरोपी निखिल शराब पीने का आदी है और शराब के नशे में आए दिन वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ झगड़ा करता रहता था। आज किसी बात को लेकर उसका घर पर झगड़ा हो गया और उसने शराब के नशे में धुत होकर अपनी पत्नी और बड़े बेटे के साथ मारपीट की। उसने अपनी पत्नी को कमरे में बंद कर दिया और पहले बड़े बेटे के साथ इतनी मारपीट की कि वह बेहोश हो गया और इसके बाद 10 वर्षीय बेटे को लेकर अपने साथ लेकर चला गया और उसे सीकरी गांव में शिवराम क्लीनिक के पीछे झाड़ियों में ले जाकर कबाड़े की रस्सी से उसका गला घोट दिया जिससे बच्चे की मृत्यु हो गई। वारदात को अंजाम देने के पश्चात आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपी के पिता की शिकायत पर थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश की जा रही है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…