Thursday, November 7, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडडोईवाला में भीषण सड़क हादसा, तीन कारों की आमने-सामने टक्कर, 3 की...

डोईवाला में भीषण सड़क हादसा, तीन कारों की आमने-सामने टक्कर, 3 की मौत

Doiwala Road Accident: उत्तराखंड के डोईवाला में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में तीन कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 6 लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, बुधवार सुबह एक ईको ट्रेन देहरादून से रुद्रप्रयाग के लिए रवाना हुई थी, जिसमें 7 लोग सवार थे। इसमें दो बच्चे और दो महिलाएं भी थीं।

अचानक असंतुलित हुई कारें

कुआंवाला क्षेत्र स्थित शिव मंदिर से पहले डोईवाला की ओर से आ रही इको स्पोर्ट्स कार अचानक असंतुलित हो गई और डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में चली गई और देहरादून से डोईवाला की ओर जा रही मारुति इको और ऑल्टो 800 कार से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलते ही हर्रावाला चौकी और डोईवाला थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें-ईडी की पंजाब और चंडीगढ़ में कई जगहों पर छापेमारी, जांच जारी

हादसे की जांच कर रही पुलिस

पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। डोईवाला थाना प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। इस हादसे में 30 साल की महिला और उसकी 5 साल की बेटी की मौत हो गई है। टैक्सी वाहन के ड्राइवर की भी मौत हो गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें