Thursday, October 10, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeअन्यक्राइमMA की छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण, कॉलेज के सामने से उठा ले...

MA की छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण, कॉलेज के सामने से उठा ले गए पांच युवक

धारः मध्य प्रदेश के धार शहर में एक लड़की के अपहरण (Student Kidnapped) का मामला सामने आया है। यहां बुधवार शाम एमए तृतीय सेमेस्टर की एक छात्रा को पीजी कॉलेज के सामने दिनदहाड़े बिना नंबर की कार में सवार चार-पांच युवक जबरदस्ती उठा ले गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। आसपास के पुलिस स्टेशनों में भी सूचना दे दी गई है।

परीक्षा देने आई थी छात्र

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उमरबन क्षेत्र के करौंदिया निवासी छात्रा ललिता बुंदेला इंदौर से धार के पीजी कॉलेज में एमए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा देने आई थी। कॉलेज के सामने एक ईको गाड़ी में चार-पांच युवक आए थे। जैसे ही उन्होंने छात्रा को देखा तो उन्होंने उसे जबरदस्ती कार में खींच लिया। घटना की जानकारी होते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

ये भी पढ़ें..Jharkhand: श्रीराम के स्वागत की तैयारियां जोरों पर, राममय हुआ रांची

लड़की की सहेलियों ने बताया कि जब वह सड़क पर जा रही थी तो इंदौर नाका की तरफ से एक कार आई और उसका गेट खोलकर कुछ युवकों ने हमारे साथ चल रही ललिता बुंदेला को खींच लिया और जबरदस्ती उसका अपहरण कर इंदौर की ओर ले गए। हमने शोर मचाया और उक्त वाहन का पीछा किया, तब तक आरोपी जा चुके थे।

बिना नबंर की थी वैन

छात्र के अपहरण की सनसनीखेज वारदात की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच कर रही है। बताया गया है कि जिस कार से छात्र का अपहरण किया गया वह इको वैन थी और उस पर कोई नंबर नहीं था। इसलिए पुलिस को उसे ढूंढने में दिक्कत हो रही है। इस कार को लेकर धार और आसपास के सभी कस्बों को अलर्ट कर दिया गया है।

जांच में जुटी पुलिस

धार की नौगांव चौकी प्रभारी सविता चौधरी और सीएसपी रवींद्र वास्कले ने ललिता बुंदेला की सहेलियों के बयान लेने के बाद पुलिस टीम को सीसीटीवी कैमरे खंगालने के निर्देश दिए। क्राइम ब्रांच पुलिस भी जांच में जुटी है। वह ललिता के फोन की लोकेशन ट्रेस कर रही है। रात में धार एसपी मनोज कुमार सिंह, एएसपी डॉ. इंद्रजीत बलकवार भी पुलिस चौकी पहुंचे और जांच की। देर रात तक छात्रा और अपहरणकर्ताओं का पता नहीं चला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें