Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Dhamtari: ग्रामीणों ने सरपंच पर लगाया अवैध रूप से राशि निकालने का...

Dhamtari: ग्रामीणों ने सरपंच पर लगाया अवैध रूप से राशि निकालने का आरोप, कार्रवाई की मांग

धमतरी (Dhamtari): 14वें और 15वें वित्त आयोग की राशि सरपंच द्वारा अवैध तरीके से निकालने की शिकायत के बावजूद जिला पंचायत द्वारा कोई जांच कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण कलेक्टोरेट पहुंचे। कलेक्टर से अपील की है कि मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की जाए। मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

जिला मुख्यालय से लगे सोरम ग्राम पंचायत के निवासी तोगू साहू, राजेंद्र कुमार, महावीर साहू, संतोष कुमार, रामकृष्ण, बिसेलाल साहू, मनीराम, पंच नंदूराम साहू एवं अन्य ग्रामीणों ने 1 फरवरी को कलेक्टोरेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर ने ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत सोरम के सरपंच ने 14वें एवं 15वें वित्त आयोग योजना की राशि का अवैध तरीके से आहरण कर लिया है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से की थी, लेकिन अब तक शिकायत पर कोई जांच व कार्रवाई शुरू नहीं हुई है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

ये भी पढ़ें..Ranchi: उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने लिया शहर में कानून व्यवस्था का जायजा, दिए निर्देश

8 जनवरी 2024 को ग्रामीणों ने आवेदन देकर शासन स्तर पर इसकी शिकायत की। 17 जनवरी को जांच टीम गांव भेजी गयी। जब जांच प्रक्रिया चल रही थी, तभी गांव के कुछ लोगों ने शराब पी ली और जांच में बाधा डाल दी, जिसके कारण अधिकारियों और कर्मचारियों को खाली हाथ लौटना पड़ा। तब से, कोई जांच या कार्रवाई शुरू नहीं की गई है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से शिकायत पर तत्काल जांच कार्रवाई करने की मांग की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें