लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के ‘इंसिग्निया’ (प्रतीक चिन्ह) समारोह के अवसर पर पुलिस मुख्यालय में मंगलवार को पुलिस महानिदेशक देवेन्द्र सिंह चौहान ने उप्र पुलिस के प्रतीक चिन्ह का अनावरण और विमोचन किया। इस उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस भारत गणराज्य के सबसे पुराने पुलिस विभागों में से एक है और दुनिया में सबसे बड़ा पुलिस बल है। जिसमें लगभग 74 जिला पुलिस विभाग और 4 कमिश्नरेट हैं। पुलिस अधिनियम 1861 के तहत, सन 1863 में संयुक्त प्रांत के पुलिस महानिरीक्षक के कार्यालय के रूप में स्थापित किया गया था। आज यह 159 वर्ष पुराना है, जिसका गौरवशाली इतिहास रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रतीक चिन्ह बनवाने की जिम्मेदारी अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात एवं सड़क सुरक्षा, अनुपम कुलश्रेष्ठ को सौंपी गई। अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार के निकट पर्यवेक्षण में यह कार्य सम्पादित किया गया। प्रतीक चिन्ह को डिजाइन करने में मदद करने के लिए फैशन डिजाइनर पूर्णिमा भिक्ता की सहायता ली गई।
ये भी पढ़ें..चोर ने कोरियर से लौटाए चार लाख के गहने, गाजियाबाद में…
नेम प्लेट के ऊपर पहना जाएगा प्रतीक चिन्ह –
उन्होंने बताया कि प्रतीक चिन्ह को यूपी पुलिस नियम 1986 के अध्याय 1 के तहत प्रस्तावित किया गया है, जहॉं पुलिस महानिदेशक को वर्दी के पैटर्न को निर्धारित करने का अधिकार है। 31 अक्टूबर, भारत के लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी जाती है। इसी क्रम में मंगलवार को उप्र पुलिस के प्रतीक चिन्ह को लॉन्च कर जारी किया गया। वर्दी के दाहिने हिस्से में नेम प्लेट के ऊपर प्रतीक चिन्ह पहना जाएगा। यूपी पुलिस में इस्तेमाल किए जाने वाले दो रंग ‘‘नेवी ब्लू और रेड‘‘ हैं और प्रतीक चिन्ह में यह रंग और शेड शामिल किए गए हैं। पुलिस के सभी रैंक अफसर यह प्रतीक चिन्ह अपनी वर्दी पर धारण करेंगे।
इस समारोह में उप पुलिस ‘इंसिग्निया’ (प्रतीक चिन्ह) को रिलीज करते हुये आनन्द कुमार पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, रेणुका मिश्रा पुलिस महानिदेशक एसएसआईटी, बी0के0 मौर्या पुलिस महानिदेशक होमगार्ड, एनएन सावत पुलिस महानिदेशक पावर कारपोरेशन, अविनाश चन्द्रा पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस, डा0 संजय एम0 तरडे पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण, एम.के. बशाल अपर पुलिस महानिदेशक अपराध, अनुपम कुलश्रेष्ठ अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा, डा0 संजीव गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था, एपी सिंह पुलिस अधीक्षक यातायात, श्वेता श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक एसएसआईटी, सौम्या पाण्डेय पुलिस उपाधीक्षक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उप्र, सच्चिदानन्द राय निरीक्षक प्राईवेट सुरक्षा अधिकरण, नजर अब्बास उप निरीक्षक रेलवे, शशांक बाबू शुक्ला मुख्य आरक्षी यातायात निदेशालय व पूजा कार्की महिला आरक्षी एएनटीएफ को प्रतीक चिन्ह लगाया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)