उत्तराखंड

चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई परेशानी, विभाग अलर्ट

Devotees will not face any problem

देहरादूनः 10 मई से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए राज्य में तैयारियां तेज हो गई हैं। पर्यटन विभाग ने संबंधित अधिकारियों को यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने और यात्रा को सरल और सुगम बनाने के निर्देश दिए हैं।

निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश

शुक्रवार को पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने कहा कि इस बार भी बड़ी संख्या में तीर्थयात्री चारधाम पहुंचेंगे। चारधाम यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जायेगा। यात्रा को सरल एवं सुगम बनाने के लिए संबंधित अधिकारी को सभी आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। पर्यटन सचिव कुर्वे ने कहा कि गढ़वाल कमिश्नर और सभी जिलाधिकारियों को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिये गये हैं, जहां जरूरत है, धनराशि उपलब्ध करायी गयी है। केदारनाथ धाम में आस्था पथ एवं मंदाकिनी पथ के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये गये हैं।

यात्रियों को न हो कोई असुविधा

पर्यटन सचिव ने कहा कि यात्रियों की लंबी कतार से बचने और उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। लोक निर्माण विभाग और वन विभाग केदारनाथ धाम में चलने वाले घोड़े-खच्चरों के लिए वैकल्पिक मार्ग पर भी काम कर रहे हैं, लेकिन इस साल यात्रा पुराने रास्ते से ही होगी। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग तीन जिले हैं जहां चार धाम हैं। वहां के जिलाधिकारियों को यात्रियों की सुविधा पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है।

यह भी पढ़ेंः-Election 2024: 5 बजे तक मणिपुर-त्रिपुरा और बंगाल में 71% से ज्यादा वोटिंग, यूपी में सबसे कम मतदान

गौरतलब है कि चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू हो गया है। 25 अप्रैल तक यह आंकड़ा 15 लाख से अधिक हो गया है। माना जा रहा है कि इस बार यात्रा के लिए रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु आएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)