राजनीति

पूर्व उप मुख्यमंत्री बोले- राहुल गांधी को मिली पिछड़ों का अपमान करने की सजा

Deputy Chief Minister of Bihar and Rajya Sabha member Sushil Kumar   पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को यहां कहा कि राहुल गांधी को सच बोलने की नहीं, बल्कि मोदी सरनेम वाले लाखों पिछड़ों का अपमान करने की सजा मिली। सच का गला घोंटने के लिए तो खुद कांग्रेस राजनीति कर रही है। मोदी ने कहा कि राहुल गांधी से पहले लालू प्रसाद, जयललिता सहित 200 से ज्यादा लोगों को किसी न किसी मामले में सजा होने पर संसद या विधानसभा की सदस्यता गंवानी पड़ी है। यह न कोई पहला मामला है और न राहुल गांधी कानून से ऊपर हैं। उन्होंने कहा कि पिछड़ी जाति (घांची-तेली) के व्यक्ति नरेन्द्र भाई मोदी का देश के सर्वोच्च पद पर चुना जाना राहुल गांधी और कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं। इसलिए उनकी जाति के सभी लोगों को चोर बता कर अपमानित किया गया। सुशील मोदी ने पूछा कि क्या लोकतंत्र में पिछड़ी जाति के व्यक्तियों को 'चोर' कहा जा सकता है? क्या संविधान पिछड़ों को उच्च पदों पर जाने का अधिकार नहीं देता? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सरनेम पर अनर्गल टिप्पणी करना और माफी भी न मांगना राहुल गांधी के अहंकार की पराकाष्ठा है। उन्हें इस रवैये की सजा मिली है। कांग्रेस चुनाव हारने पर ईवीएम को कोसती है और प्रतिकूल निर्णय आने पर न्यायपालिका, सरकार और मीडिया पर अंगुली उठाती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सूरत की अदालत का फैसला सहर्ष स्वीकार कर देश की न्यायपालिका और लोकतंत्र का सम्मान करना चाहिए। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)