Delhi Weather Update , New Delhi: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर राजधानी दिल्ली में देखने को मिल रहा है। राजधानी दिल्ली में पारा लगातार गिर रहा है और आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंच सकता है। दिल्ली में गुरुवार को पिछले तीन सालों में दिसंबर का सबसे ठंडा दिन रहा। सुबह के समय लोग हल्के कोहरे और ठंडी हवाओं (cold wave) से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आए।
Delhi Weather Update: दिल्ली में 3.2 डिग्री पहुंचा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 14 दिसंबर से दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने का भी अनुमान जताया है। नई दिल्ली स्थित प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, गुरुवार (12 दिसंबर) को दिल्ली के पूसा में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। कई इलाकों में शीतलहर (cold wave) की स्थिति भी देखने को मिली। 12 दिसंबर को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Delhi Weather Update: IMD ने जारी किया अलर्ट राजधानी में शीतलहर चलेगी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले हफ्तों में उत्तर भारत के कुछ इलाकों में शीतलहर (cold wave) की स्थिति बनी रहेगी , जिससे पारा गिरेगा और ठंड बढ़ेगी । मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर चलेगी, जिससे पारा गिरेगा और ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग ने शीतलहर को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की भी हिदायत दी है।
ये भी पढ़ेंः- MP Weather Update: कड़ाके की ठंड का दौर शुरू
Delhi NCR Weather Update: दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में कोई खास सुधार नहीं
IMD के अनुसार 14 दिसंबर को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया जाएगा। इस दौरान कोहरा भी छाया रहेगा। 15 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया जाएगा। वहीं 18 और 19 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किए जाने का अनुमान है। दिल्ली में एक तरफ जहां शीतलहर (cold wave) शुरू हो गई है, वहीं दूसरी तरफ हवा की गुणवत्ता में भी कोई खास सुधार नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ेंः- MP Weather Update: कड़ाके की ठंड का दौर शुरू