करियर

बचत और बीमा के साथ आत्मनिर्भरता के लिए रोजगार दे रहा डाक विभाग

POST OFFICE

बेगूसरायः भारत सरकार का डाक विभाग ना केवल सभी लोगों को बचत की आदत डालने और उनका जीवन सुरक्षित करने की दिशा में लगातार बेहतर काम कर रहा है। बल्कि रोजगार की आशा में बैठे बेरोजगार को आत्मनिर्भर बनने के लिए भी प्रेरित कर रहा है। इसके लिए अभिकर्ता बनाए जा रहे हैं, कोई भी शिक्षित बेरोजगार डाक विभाग का अभिकर्ता बनकर 30 से 40 हजार रुपया महीना कमा सकते हैं।

इसके लिए पूर्वी क्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार द्वारा व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। सभी लोगों को योजना की जानकारी देने के साथ-साथ कोरोना से बचाव के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।

प्रमंडलीय डाक अधीक्षक अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि विभाग का संकल्प है जन-जन का सुरक्षित भविष्य, न्यूनतम प्रीमियम अधिकतम बोनस और निवेश भी रोजगार भी। डाक जीवन बीमा रोजगार का सबसे बढ़िया साधन बन सकता है। अभी पूरी दुनिया कोरोना के कारण अस्त-व्यस्त हो गई है। लोगों की नौकरी चली गई है तथा बेरोजगार हो गए हैं। ऐसे समय में डाकघर रोजगार का एक बेहतर साधन बन सकता है। डाक जीवन बीमा का अभिकर्ता बनकर अच्छी कमाई किया जा सकता है। यहां दस से 20 प्रतिशत तक कमीशन दिया जा रहा है। प्रत्येक ग्रामीण डाक जीवन बीमा और डाक जीवन बीमा की प्रत्येक माह 25 से 50 लाख की पॉलिसी हो जाती है तो 40 हजार तक कमीशन मिलता है। इसके प्रीमियम पर कमीशन पूरे सेवा अवधि में मिलती रहेगी, जो अच्छी खासी रकम होगी।

एक साल के बाद 50 हजार प्रति माह तक कमीशन कमाया जा सकता है। इसके माध्यम से स्वतंत्र रोजगार कर आत्मनिर्भर बना जा सकता है। डाक जीवन बीमा न्यूनतम प्रीमियम में अधिकतम वापसी दे रहा है। सरकारी कर्मचारी, लोक उपक्रम, बैंक, सशस्त्र सेना एवं निजी व्यवसाय के भविष्य की सुरक्षा के लिए कराया जा सकता है। ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना किसी भी ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों, महिलाओं का किया जा सकता है। कोरोना के समय में डाक विभाग की बीमा योजना लेकर भविष्य सुरक्षित बनाया जा सकता है और ऐसे कठिन समय में अत्यधिक लाभकारी हो सकती है। उन्होंने बताया कि संपूर्ण जीवन बीमा (सुरक्षा), मियादी (संतोष), परिवर्तनीय संपूर्ण जीवन बीमा (सुविधा), प्रत्याशित सावधि बीमा (सुमंगल), संयुक्त जीवन सावधि बीमा (युगल सुरक्षा), चिल्ड्रन पॉलिसी (बाल जीवन बीमा) से भविष्य सुरक्षित किया जा सकता है। इसमें अधिकतम सीमा 50 लाख और उम्र सीमा 55 वर्ष है।

यह भी पढ़ेंः-सड़क हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने जताया दुख

उन्होंने बताया कि धारा 80-सी के तहत आयकर में छूट, आयकर मुक्त पूर्णता राशि का भुगतान, ऋण एवं अभ्यर्पण समर्पण की सुविधा, किसी भी डाकघर में नगद और चेक द्वारा बीमा का प्रीमियम के भुगतान की सुविधा दी जा रही है। सबसे बड़ी बात है कि भारत सरकार की गारंटी और भरोसा का लाभ उठाया जा सकता है। डाक विभाग सभी लोगों से यह भी अपील कर रहा है कि वैश्विक महामारी पूर्व में से बचने में किसी प्रकार की चूक नहीं करें। हमेशा मास्क का उपयोग करें, दो गज की दूरी बनाए रखें, सैनिटाइजर का प्रयोग करें, साफ सफाई के प्रति जागरूक रहें। क्योंकि जब तक दवाई नहीं, तब तक कोई ढ़िलाई नहीं।