Featured दिल्ली जम्मू कश्मीर

Terrorist Arrested: पुलिस को बड़ी कामयाबी, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लश्कर का आतंकी गिरफ्तार

police arrested terrorist
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सक्रिय पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी रियाज अहमद राथर को रेलवे पुलिस ने नई दिल्ली स्टेशन से गिरफ्तार (Terrorist Arrested) किया है। पाकिस्तान में बैठे लश्कर आकाओं के निर्देश पर रियाज अहमद राठेर ने एलओसी पार से हथियार और गोला-बारूद हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। रेलवे पुलिस ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि कुपवाड़ा में हाल ही में भंडाफोड़ किए गए आतंकी मॉड्यूल के प्रमुख साजिशकर्ताओं में से एक रियाज अहमद को 04 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। वह खुर्शीद अहमद राथर और गुलाम के साथ एक साजिश में शामिल था। सरवर राठेर नियंत्रण रेखा के पार से हथियार और गोला-बारूद प्राप्त करने में।

दोनों सीमा पार से कर रहे थे ऑपरेट 

बयान में कहा गया है कि ये हथियार और गोला-बारूद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी आकाओं मंजूर अहमद शेख उर्फ शकूर और काजी मोहम्मद खुशाल ने भेजे थे। दोनों सीमा पार से ऑपरेट कर रहे थे। इस मामले में फरार रियाज अहमद के बारे में जानकारी दी गई है कि वह 04 फरवरी की सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगा। इस पर एक टीम का गठन किया गया और उसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के सभी प्रवेश, निकास और रणनीतिक बिंदुओं पर तैनात किया गया। ये भी पढ़ें..अवैध कॉलोनी बनाने वालों पर DTCP की बड़ी कार्रवाई, 15 के खिलाफ FIR दर्ज

मामले की जांच में जुटी पुलिस

बयान में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर की जांच एजेंसियों से विशेष जानकारी मिली थी कि जिला कुपवाड़ा की करनाह तहसील के न्यू गबरा गांव का निवासी रियाज अहमद राथर हाल ही में भंडाफोड़ किए गए आतंकवादी मॉड्यूल के प्रमुख साजिशकर्ताओं में से एक है। इस आतंकवादी मॉड्यूल मामले में, पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था और 5 एके राइफल (शॉर्ट), 5 एके मैगजीन, 16 शॉर्ट एके राउंड सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई थी। इस संबंध में पुलिस स्टेशन करनाह, कुपवाड़ा (जम्मू और कश्मीर) में मामला दर्ज किया गया था और जांच जारी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)