Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमदिल्ली ज्वेलरी शॉप कांडः छत्तीसगढ़ से पकड़ा गया करोड़ों की चोरी का...

दिल्ली ज्वेलरी शॉप कांडः छत्तीसगढ़ से पकड़ा गया करोड़ों की चोरी का आरोपी, 18 किलो सोना जब्त

डेमो पिक

रायपुरः देश की राजधानी दिल्ली में कुछ दिन पहले जंगपुरा में ज्वेलरी शॉप में हुई करोड़ों की चोरी का बिलासपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दुर्ग पुलिस ने मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास को भिलाई के स्मृति नगर से गिरफ्तार कर उसके पास से 18 किलो सोना जब्त किया है। जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसकी जानकारी मिलते ही देर रात दिल्ली पुलिस भी पहुंच गई।

खिड़की से कूदकर भागा था लोकेश

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर पुलिस की एसीसीयू और सिविल लाइन थाने की टीम ने गुरुवार को लोकेश श्रीवास को दुर्ग के स्मृति नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। उसके पास से बिलासपुर में हुई विभिन्न चोरी की वारदातों से जुड़े साढ़े बारह लाख रुपए बरामद हुए हैं। बिलासपुर पुलिस ने गुरुवार को ही लोकेश के साथी शिवा चंद्रवंशी को कवर्धा से गिरफ्तार किया है, उसके पास से 23 लाख रुपये के गहने जब्त किये गये हैं। जहां से लोकेश खिड़की से कूदकर भाग गया था।

यह भी पढ़ेंः-Karnataka Bandh: कर्नाटक में बंद का बड़ा असर, 44 उड़ानें रद्द, हिरासत में लिए गए कई प्रदर्शनकारी

सोने व हीरे के आभूषण बरामद

जानकारी के मुताबिक बिलासपुर एसीसीयू और सिविल लाइन थाने की टीम ने स्थानीय और रायपुर पुलिस की मदद से सात चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले लोकेश श्रीवास को स्मृतिनगर थाना क्षेत्र दुर्ग के एक घर से गिरफ्तार किया है। उसके पास से बिलासपुर के विभिन्न मामलों में चुराए गए 12.50 लाख रुपये, कुछ दिन पहले दिल्ली जंगपुरा में करोड़ों रुपये की सनसनीखेज चोरी में शामिल करीब 18.5 किलो सोने और हीरे के आभूषण आदि भी बरामद किए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें