Uncategorized

जान गंवाने वाले कोरोना योद्धाओं के परिजनों को मिला एक-एक करोड़ रुपए का चेक

Delhi-health-news


नई दिल्ली : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री (Delhi health minister) सत्येंद्र जैन ने कोविड-19 की ड्यूटी के दौरान कोरोना की वजह से अपनी जान गंवाने वाले डॉक्टर मिथिलेश कुमार सिंह और सरकारी डिस्पेंसरी में कार्यरत मुनीश देवी के परिजनों से मुलाकात की। इन कोरोना योद्धाओं के परिजनों को दिल्ली सरकार की तरफ से एक-एक करोड़ रुपए की सहायता राशि का चेक दिया गया। साथ ही स्वर्गीय डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह की पत्नी को मोहल्ला क्लिनिक में नौकरी देने की घोषणा की।

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री (Delhi health minister) सत्येंद्र जैन ने कहा कि डॉ. मिथिलेश दिल्ली के महाराजा अग्रसेन अस्पताल में कोरोना मरीजों की सेवा कर रहे थें। वहीं, मुनीश देवी तीमारपुर डिस्पेंसरी में नर्स के पद पर कार्यरत थीं। कोविड-19 की ड्यूटी करते हुए वे कोरोना से संक्रमित हो गए थे और लोगों की सेवा करते हुए उनका निधन हो गया।

ये भी पढ़ें..लाउडस्पीकर हटाने पर सीएम योगी से खुश हुए राज ठाकरे, बोले-...

उन्होंने कहा कि कई कोरोना योद्धाओं ने मानवता और समाज की सेवा करते हुए अपनी जिंदगी गंवा दी। हम दिल से उनकी मेहनत और महामारी से जंग लड़ने के लिए उनके जज्बे को सलाम करते हैं। दिल्ली सरकार कोविड के दौरान लोगों की सेवा करते हुए, कोरोना संक्रमित होने पर अपनी जान गंवाने वाले 29 कोरोना योद्धाओं के परिजनों को अब तक एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दे चुकी है।

कोरोना योद्धाओं के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे सत्येंद्र जैन

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना योद्धा स्वर्गीय मुनीश देवी के परिवार से मिलने बाहरी दिल्ली के खेड़ा कलां गांव में उनके घर पहुंचे। मुनीश देवी का कोरोना महामारी में ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित होने से 29 अप्रैल 2021 को निधन हो गया था। सत्येंद्र जैन ने मुनीश देवी के पूरे परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री रोहिणी में कोरोना योद्धा स्वर्गीय डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे। परिजनों को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी। साथ ही स्वर्गीय डॉ. मिथिलेश की पत्नी डॉ. संगीता को मोहल्ला क्लिनिक में नौकरी दिलाने और भविष्य में भी उनके परिवार की हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि महाराजा अग्रसेन अस्पताल में कार्यरत डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह की मौत कोरोना संक्रमित होने के चलते 13 जून 2021 को हुई थी। अस्पताल में कोविड-19 मरीजों की ड्यूटी करते हुए उन्होंने अपनी जान गंवा दी थी। उनकी जान की कीमत नहीं लगाई जा सकती है लेकिन यह राशि उनके परिवार के उज्वल भविष्य को तय करने में मदद करेगी। केजरीवाल सरकार की तरफ से हम उनके परिवार को सिर्फ एक आर्थिक मदद दे रहे हैं, ताकि उनके परिजनों को इस राशि से थोड़ी राहत मिल सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)