नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस से संक्रमित नए मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे के दौरान शुक्रवार सुबह तक कोरोना संक्रमित के 6,396 नये मामले सामने आए हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 13,450 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 201 मरीजों की मौत हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़ 23 लाख 67 हजार 070 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर बढ़कर 98.64 प्रतिशत हो गई।
ये भी पढ़ें..मुख्तार अंसारी के बेटे का विवादित बयान, बोले- पहले अधिकारियों से होगा हिसाब किताब फिर…
फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 69 हजार, 897 तक पहुंच गई है। दैनिक संक्रमण दर 0.69 प्रतिशत है। ईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 09 लाख, 23 हजार से ज्यादा टेस्ट किये गये। अबतक कुल 77 करोड़, 9 लाख टेस्ट किये जा चुके हैं।
24 घंटे में 24.84 लाख लगे टीके
वहीं कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में कारगर टीकाकरण अभियान के तहत देश में बीते 24 घंटे के दौरान 24.84 लाख से ज्यादा टीके लगाये गये। इसके साथ ही देश में अबतक 178 करोड़ 29 लाख कोरोना वायरस रोधी टीके लगाये जा चुके हैं।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की 179 करोड़, 14 लाख नि:शुल्क खुराकें उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। राज्यों के पास अभी भी टीके की 15.49 करोड़ खुराक मौजूद है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,03,69,898) एहतियाती टीके लगाए गए हैं। देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)