लखनऊः कोरोना महामारी की दूसरी लहर बेहद खतरनाक होती जा रही है। सरकार के तमाम प्रयास भी कोरोना की चेन तोड़ने में नाकाम साबित हो रहे हैं। हर रोज कोरोना की संख्या में दोगुनी बढ़ोत्तरी से लोगों की माथे पर लकीरे साफ दिखने लगी है।
कोरोना के इस बार के बदले स्वरूप के कारण यह और भी ज्यादा घातक साबित हो रहा है। गंभीर कोरोना संक्रमित मरीजों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। इस बार संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि लोगों को संभलने का भी अवसर नही मिल पा रहा है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 27426 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं 103 लोगों की असमय मौत भी हुई है।
यह भी पढ़ेंः करीना ने शेयर की न्यूबाॅर्न बेबी की फोटो, इमोजी लगा चेहरे…
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तो कोरोना का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। यहां कोरोना की संख्या दोगुनी तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान लखनऊ में 6598 नये संक्रमित मिले हैं। वहीं यहां 35 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं वाराणसी में 2344, प्रयागराज में 1758 और कानपुर में 1403 नए संक्रमित मिले हैं।