प्रदेश Featured सेहत

धनबाद में मिला कोरोना से संक्रमित मरीज

corona virus

Dhanbad: झारखंड के धनबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज पाया गया। जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मरीज का इलाज कराया जा रहा है। वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए जानकारी देते हुए जिले के सिविल सर्जन डॉ चंद्र भानु प्रताप ने बताया कि, पश्चिम बंगाल से एक BCCLकर्मी धनबाद आया था। कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उसे फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

मरीज के संपर्क में आये लोगों पर होगी निगरानी 

 साथ ही उन्होंने कहा, इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि, मरीज पिछले दिनों में किन-किन लोगों के संपर्क में आया है। जिन-जिन लोगों से मरीज की मुलाकात हुई उन्हें भी चिकित्सकीय निगरानी में रखा जाएगा। ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके। 

ये भी पढ़ें: सिर्फ मानसिक ही नहीं शारीरिक रुप से भी हानिकारक है तनाव, एक्सपर्ट ने कही ये बात

 गौरतलब है कि, साल 2020 में कोरोना वायरस ने भार त में दस्तक देते ही चारों तरफ हाहाकार मचा दिया था। इसके बाद देखते ही देखते ये वायरस दुनियाभर में फैल गया। उस वक्त कोरोना वायरस के लिए कोई दवा या वैक्सीन भी नही थी, जिससे दुनिया भर में भारी संख्या में लोगों की मौत हो गई। वहीं जब इस वायरस से निपटने के लिए वैक्सीन तैयार की गई तब जाकर इससे लोगों को राहत मिली। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)