राजनीति

Rahul Gandhi Net Worth: जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं राहुल गांधी ? हर महीने इतनी होती है कमाई

rahul-gandhi

Rahul Gandhi Net Worth:  लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरण पूरे हो चुके हैं, जबकि तीसरे चरण के लिए 7 मई को मतदान होना है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस समेत सभी दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी की ओर से जहां पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) और अमित शाह (Amit Shah) जैसे बड़े नेताओं ने मोर्चा संभाल रखा है, तो वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी (Rahul Gandhi),प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) जोरदार प्रचार कर रहे हैं।

वायनाड और रायबरेली से लड़ेंगे चुनाव

बता दें कि राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी अपनी न्याय यात्रा और बयानबाजी को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। पहले चर्चा थी राहुल अमेठी से चुनाव लड़ेंगे।

ये भी पढ़ेंः- रायबरेली से राहुल का चुनाव लड़ने का मतलब विरासत की लड़ाई में उनकी जीत

Rahul Gandhi Net Worth: 20 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

इस दौरान राहुल गांधी चुनाव आयोग में अपना हलफनामा दाखिल किया है, जिसमें उन्होंने अपनी पूरी जानकारी साझा की है। राहुल गांधी ने अपने हलफनामे में कुल 20.39 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति घोषित की है। राहुल के हलफनामे में बताया कि उनके पास कोई कार नहीं है। राहुल के पास पास केवल 55 हजार रुपये नकद हैं। जबकि 26 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में जमा हैं। इसके अलावा राहुल के पास 11 करोड़ 15 लाख 2 हजार 598 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। 

Rahul Gandhi Net Worth: आय का स्रोत

राहुल गांधी  हलफनामे में बताया गया कि वित्त वर्ष 2022-23 में उनकी आय 1.02 करोड़ रुपये थी। राहुल की आय का स्रोत वायनाड सांसद  के रूप में वेतन, रॉयल्टी, किराया, बांड से ब्याज और म्यूचुअल फंड से लाभ शामिल है। इसके अलावा राहुल गांधी के पास 9.24 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां भी भी है। इनमें गोल्ड बॉन्ड, म्यूचुअल फंड और इक्विटी आदि भी शामिल हैं। राहुल की आय का स्रोत सांसद के रूप में वेतन, रॉयल्टी, किराया, बांड से ब्याज और म्यूचुअल फंड से लाभ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)