महाराष्ट्र Featured

Maharashtra: खर्च अनियमितता को लेकर चुनाव आयोग सख्त, चार उम्मीदवारों को भेजा नोटिस

ekection-commission

मुंबई: चुनाव आयोग ने खर्च में अनियमितता को लेकर महाराष्ट्र के चार प्रमुख उम्मीदवारों को नोटिस जारी किया है। चारों से 48 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है। नोटिस में कहा गया है कि जवाब न देने की स्थिति में यह माना जाएगा कि चुनाव खर्च का अंतर स्वीकार कर लिया गया है।

इन उम्मीदवारों को जारी हुआ नोटिस

यह नोटिस महाविकास अघाड़ी के शिरूर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार अमोल कोल्हे, पुणे लोकसभा क्षेत्र के रवींद्र धांगेकर, भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के शिरूर उम्मीदवार शिवाजीराव पाटिल और पुणे के उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल को जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें-भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने आयोजित की विशाल अधिवक्ता संगोष्ठी, मुख्य अतिथि ने व्यक्त किए विचार

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पुणे और शिरूर लोकसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के प्रचार खर्च की पहली जांच 3 मई को की गई थी। इसके मुताबिक, उम्मीदवारों द्वारा दिए गए दैनिक खर्च और खर्च में विसंगति पाई गई है। निर्वाचन विभाग द्वारा रिकार्ड किया गया। शिरूर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन के उम्मीदवार शिवाजीराव पाटिल ने 19 लाख 62 हजार 160 रुपये का खर्च दिखाया है, जबकि चुनाव विभाग के रजिस्टर में 43 लाख 90 हजार 81 रुपये का खर्च दर्ज किया गया है।

किसने कितना किया खर्च

महाविकास अघाड़ी के अमोल कोल्हे ने 15 लाख 67 हजार 368 रुपये का खर्च पेश किया है। निर्वाचन विभाग ने 35 लाख 22 हजार 871 रुपये का खर्च दर्ज किया है। कोल्हे के चुनाव खर्च में 13 लाख 54 हजार 3 रुपये का अंतर है। पुणे लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार मोहोल ने 33 लाख 13 हजार 402 रुपये का खर्च दिखाया है। 

चुनाव आयोग द्वारा दर्ज किए गए खर्च और खर्च के बीच लगभग 27 लाख 24 हजार 232 रुपये का अंतर है।महाविकास अघाड़ी का धांगेकर के खर्चों का हिसाब-किताब भी आयोग के रजिस्टर से मेल नहीं खा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)