Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डPatna News: कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश ने स्मार्ट बिजली मीटर योजना को...

Patna News: कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश ने स्मार्ट बिजली मीटर योजना को बताया महालूट योजना, उग्र आंदोलन की तैयारी

Patna News : बिहार में लगाए जा रहे बिजली के प्रीपेड स्मार्ट मीटर को लेकर राजद के बाद प्रदेश कांग्रेस ने भी जन आंदोलन की घोषणा कर दी। वहीं बिहार कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश ने गुरुवार को कहा कि, स्मार्ट बिजली मीटर योजना महालूट योजना है। वहीं पटना में एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि, बिहार जैसे गरीब तथा पिछड़े राज्य में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाया जाना, यहां की जनता पर बहुत बड़ा अत्याचार है, जिसे कांग्रेस पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी बिहार सरकार के इस स्मार्ट बिजली मीटर योजना का विरोध करती है और तत्काल इसे बंद करने की अपील करती है।

स्मार्ट बिजली मीटर योजना महालूट योजना है- मोहन प्रकाश

आगे उन्होंने कहा कि, एक तरफ बिजली कंपनियां नुकसान का दावा करती है, वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी की राशि पर खामोश हो जाती है। बतौर बिहार के ऊर्जा मंत्री 15 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी की धनराशि बिजली कंपनियों को नुकसान के एवज में दी जाती है। आखिर वह धनराशि कहां पहुंचती है, अगर बिजली कंपनियां आज भी नुकसान में हैं तो निश्चित तौर पर सब्सिडी की धनराशि दलाल-ठेकेदार तथा रिश्वत में व्याप्त तंत्र के पास पहुंच जाती होगी। लेकिन, इसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: बयान के बाद बैकफुट पर सुक्खू सरकार, कहा- दुकानों पर नेम प्लेट लगाने का अभी कोई फैसला नही

Patna News स्मार्ट मीटर प्रीपेड योजना के खिलाफ होगा धरना 

कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश ने कहा कि, स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने के बाद बिहार में बिजली काफी महंगी हो गई है, जिससे आम जनता की जेब कट रही है। महंगाई के इस दौर में आम जनता के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर एक बड़ी मुसीबत बन गई है। पहले भी बिजली मीटर घरों में लगाए जाते थे। आम जनता उस हिसाब से बिजली दर का भुगतान भी करती थी। प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन चलाकर बिहार बिजली स्मार्ट मीटर योजना को बंद करवा कर ही दम लेगी। इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद 16 अक्टूबर को स्मार्ट मीटर प्रीपेड योजना के खिलाफ राज्यस्तरीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें