spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशउमा भारती के शराबबंदी अभियान को लेकर कांग्रेस ने पूछा सवाल, सीएम...

उमा भारती के शराबबंदी अभियान को लेकर कांग्रेस ने पूछा सवाल, सीएम शिवराज पर साधा निशाना

भोपालः मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि जिस उमा भारती जी ने मध्य प्रदेश में भाजपा का वनवास समाप्त किया, उनकी सरकार बनाई, आज वह खुद अपनी ही सरकार के सामने इतनी असहाय क्यों नजर आ रही है? कांग्रेस नेता ने सवाल पूछते हुए कहा कि वह बताये कि उन्होंने 15 जनवरी से शराबबंदी को लेकर लट्ठ लेकर सड़क पर उतरने की घोषणा की थी, उसका क्या हुआ ? शिवराज जी भी बताये कि उन्होंने उमा भारती जी की शराबबंदी की माँग व चेतावनी पर क्या कदम उठाये और उनका इस मामले में क्या मत व रुख़ है ?

सलूजा ने बताया कि प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती जिनको मध्यप्रदेश की भाजपा ने अपनी 402 सदस्य कार्यकारिणी में भी स्थान नहीं दिया, अब उनकी माँग पर भी सरकार गंभीरता नही दिखा रही है। उन्होंने पहले 8 मार्च 2021 को महिला दिवस के दिन से प्रदेश में शराबबंदी अभियान शुरू करने की घोषणा की थी लेकिन वह इस अभियान को प्रारंभ नहीं कर पाई और उनकी यह घोषणा हवा में ही रह गई। उसके बाद दोबारा उन्होंने 18 सितंबर 2021 को मीडिया के समक्ष यह घोषणा की कि वह मध्य प्रदेश में 15 जनवरी 2022 से शराबबंदी को लेकर अभियान चलाएगी, लट्ठ लेकर सड़कों पर उतरेगी।

कांग्रेस नेता ने कहा कि साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि इस 4 माह में शराबबंदी को लेकर प्रदेश में जन जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे , यदि सरकार को इस निर्णय को देखते हुए राजस्व की हानि होती है तो उनके पास राजस्व की क्षतिपूर्ति की योजना है, उसे वे मुख्यमंत्री से चर्चा कर उन्हें बताएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि शिवराज सिंह जी व बी डी शर्मा दोनों शराबबंदी करने के लिए समर्थ है और दोनों शराब के खिलाफ है।

यह भी पढ़ेंः-जमीनी विवाद में भतीजों ने चाचा को उतारा मौत के घाट, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

सलूजा ने कहा कि उमा भारती जी की शराबबंदी को लेकर दूसरी बार की गयी घोषणा भी हवा हवाई साबित हो रही है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती एक गंभीर व फ़ायर ब्रांड नेता के रूप में जानी जाती है, लेकिन शराबबंदी को लेकर उनकी बार-बार की जा रही घोषणाओं और उस पर अमल नहीं होने से उनके बयानों व घोषणाओ की स्थिति हास्यादपद होती जा रही है। कांग्रेस पहले ही कह चुकी है कि यदि शिवराज सरकार के खिलाफ उमा भारती सड़क पर उतरती है तो कांग्रेस उनका समर्थन करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें