हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस ने मांगा बीजेपी के दस साल का हिसाब, इस बात पर बोला हमला

Congress asked for BJP's account of ten years

शिमलाः कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में बीजेपी दस साल से सत्ता में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिन्हें अपनी सरकार के पिछले दस साल के काम का हिसाब जनता को देना चाहिए। चौहान ने कहा कि भाजपा ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता से जो वादे किए और जो सपने दिखाए, उन्हें कितना पूरा किया, इसका हिसाब जनता को देना चाहिए। आज दस साल बाद जब हम दोबारा जनता के बीच जा रहे हैं तो हमें बताना चाहिए कि भाजपा ने घोषणा पत्र के मुताबिक कितने वादे पूरे किए हैं।

युवाओं को ठग रही बीजेपी

नरेश चौहान ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि भाजपा के सारे वादे महज जुमले साबित हुए हैं। वोट के लिए भाजपा के राष्ट्रीय नेता कहते थे कि सरकार बनने पर हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये आयेंगे, जब सत्ता में आये तो कहने लगे कि यह तो चुनावी नारा है। इसी तरह भाजपा ने युवाओं को ठगने का काम किया है। चुनाव के समय वादा किया गया था कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जायेगा।

किसान देंगे जवाब

उन्होंने कहा कि बीजेपी के वादे के मुताबिक दस साल में देश के 20 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए था, जो नहीं मिला। जिसके कारण अब कोई भी भाजपा नेता युवाओं को रोजगार देने की बात नहीं करता। भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने, विकास, स्मार्ट सिटी बनाने, महंगाई कम करने आदि वादे किए थे, जो पूरे नहीं हुए।

यह भी पढ़ेंः-आकाश आनंद बोले-हमारा वोटर हमारे साथ, इस बार BSP करेगी बेहतर प्रदर्शन

नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं, युवाओं और किसानों को न्याय की बात कही है। देश के मुद्दे बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की आय बढ़ाने के लिए जमीन के मुद्दे हैं। कांग्रेस ने गारंटी दी है कि सरकार बनी तो स्वामीनाथन कमेटी के मुताबिक एमएसपी देने का कानून बनाएगी। जब किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे तो भाजपा सरकार ने किसानों के आंदोलन को कुचल दिया और धोखा दिया। जिसका जवाब किसान चुनाव में देंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)