Wednesday, November 6, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसीएम योगी ने गोरखपुर को दी विकास परियोजनाओं की सौगात, कहा-यूपी की...

सीएम योगी ने गोरखपुर को दी विकास परियोजनाओं की सौगात, कहा-यूपी की कानून व्यवस्था सबसे बेहतर

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गीडा के सेक्टर सात में आयोजित एक कार्यक्रम में 144 करोड़ रुपये लागत की विकास परियोजनाओं एवं एक हजार करोड़ से अधिक का निवेश करने वाले 11 उद्यमियों को भूखंड आवंटन का प्रमाण पत्र दिया। परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के बाद उन्होंने गारमेंट क्लस्टर के पांच तथा 45.5 एकड़ भूमि पर एक हजार पांच करोड़ का निवेश करने जा रहे छह उद्यमियों को भूखंड आवंटन का प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुरक्षा को लेकर उद्यमियों का विश्वास बढ़ा है। इसका ही परिणाम है कि प्रदेश में निवेश का माहौल बना है। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में भी बड़े पैमाने पर निवेश होने जा रहा है। यहां होने जा रहे निवेश से ढाई हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकेगा। प्रदेश के हर प्रतिभाशाली युवा को हम रोजगार दिलाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प किया है। देश की सबसे बड़ी आबादी का राज्य होने के कारण उत्तर प्रदेश का इस कार्य में महत्वपूर्ण योगदान होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अगले पांच साल में प्रदेश को एक लाख ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाएंगे। इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। निवेश के लिए सुरक्षा और बेहतर कानून व्यवस्था की जरूरत होती है और हम गर्व से कह सकते हैं कि देश में सबसे बेहतर कानून व्यवस्था यूपी की है। हाल ही में सभी त्योहार शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए हैं। धार्मिक स्थलों से या तो लाउडस्पीकर हट गए या आवाज धीमी हो गयी। सड़कें चलने के लिए होती हैं इसलिए यहां किसी प्रकार का धार्मिक आयोजन न करने की अपील की गई। इसका असर नजर आया।

ये भी पढ़ें..सवारी भरे ऑटो को ट्रक ने कुचला, एक ही परिवार के…

मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन जून को लखनऊ में निवेश को लेकर बड़ा कार्यक्रम होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 75 हजार करोड़ की निवेश परियोजना की शुरुआत करेंगे। उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए गीडा प्रबंधन की तारीफ करते हुए निवेश करने वाले उद्यमियों के प्रति आभार जताया। मुख्यमंत्री ने यहां उद्योग संचालित कर रहे उद्यमियों व गीडा प्रबंधन से खाली भूमि पर वृक्षारोपण करने की अपील की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें