कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को भाजपा नित केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। नेताजी इनडोर स्टेडियम में पार्टी की कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों के जरिए मुझे और तृणमूल नेताओं को डराने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन इसका कोई लाभ होने वाला नहीं है। भाजपा को चुनौती देते हुए ममता ने कहा कि दम है तो मुझसे राजनीतिक मुकाबला करके देख लें। पता चल जाएगा कौन कितना पानी में है।
2021 के बहुचर्चित विधानसभा चुनाव को याद करते हुए ममता ने कहा कि उस चुनाव में भाजपा के शीर्ष से लेकर निचले स्तर के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी थी। मेरा पैर तोड़ दिया गया। आज भी वह ठीक नहीं हुआ है। सभी केंद्रीय एजेंसियों को बंगाल में लगा दिया गया, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। भाजपा मुंह के बल गिरी और आगे भी यही होगा।
ममता ने कहा कि देश में माहौल को डरावना बना दिया गया है। मेरी पार्टी के नेताओं को सीबीआई-ईडी का डर दिखाया जा रहा है। कभी अभिषेक बनर्जी कभी फिरहाद हकीम, कभी मलय घटक तो कभी अरूप रॉय। मेरे घर के दो साल के बच्चे (अभिषेक बनर्जी का बेटा) को भी केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर जाना पड़ा। राजनीतिक लड़ाई में जो लोग मुकाबले में कहीं भी टिक नहीं पाए वे केंद्रीय एजेंसियों का सहारा लेकर हमें डराने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी कोई मंशा पूरी नहीं होगी। मुझे कोई आंख दिखाएगा तो मैं उसे धमकी दूंगी। कोई धमकी देगा तो मैं गरजुंगी। तृणमूल डर कर बैठने वाली पार्टी नहीं है।
उन्होंने कहा कि मलय घटक को डराने की कोशिश की गई। उनके घर छापेमारी हुई लेकिन कुछ नहीं मिला। अणुव्रत मंडल को जेल में रखा गया है। उन्हें (भाजपा) को लगता है कि कुछ नेताओं को जेल में डाल कर बीरभूम की दो सीटें (लोकसभा) जीत लेंगे, तो ऐसा होने वाला नहीं है। ना तो पार्टी नेताओं के जेल जाने से कोई डरने वाला है और ना ही केंद्रीय एजेंसियों को हमारे पीछे लगाने से कोई लाभ होगा।
अभिषेक और अपने बीच गुटबाजी पर भी कही बड़ी बात
इसके अलावा पार्टी के अंदर आपसी गुटबाजी और अपने तथा अभिषेक बनर्जी के बीच पार्टी में दो गुट होने के विपक्ष के दावे पर भी उन्होंने विराम लगाने की कोशिश की। ममता ने कहा कि विपक्ष साजिश के तहत कभी अणुव्रत मंडल और शताब्दी रॉय में गुटबाजी का शीगुफा छोड़ता है तो कभी मेरे और अभिषेक बनर्जी के बीच गुटबाजी की बातें करता है। लेकिन पार्टी में ऐसी कोई लड़ाई, कहीं कुछ नहीं है।
नेताजी इनडोर स्टेडियम में ममता बनर्जी से पहले उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी ने संबोधन किया था। उन्होंने भी लगभग इसी तरह का बयान देते हुए कहा कि हमारी पार्टी में कोई लॉबी नहीं है। यहां एक ही लॉबी है और वह लॉबी ममता बनर्जी के पीछे है। उन्होंने कहा कि जो सिर ऊंचा कर ममता बनर्जी जिंदाबाद कहेंगे, पार्टी उन्हें सम्मान देगी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…