लखनऊ: राजधानी लखनऊ के पुलिस कंट्रोल रूम में आई एक कॉल से हड़कंप मच गया है। इस कॉल के जरिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सुरक्षा मुख्यालय पर तैनात मुख्य आरक्षी ने महानगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है।
जांच में जुटी पुलिस
गौरतलब है कि यह कॉल शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम के सीयूजी नंबर पर आई थी। इसके बाद कंट्रोल रूम में तैनात हेड कांस्टेबल ने तुरंत धमकी भरे नंबर की शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने सोमवार को बताया कि सुरक्षा मुख्यालय में तैनात मुख्य आरक्षी उधम सिंह ने शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने बताया कि 2 मार्च को उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। जैसे ही सिपाही ने फोन उठाया, सामने वाले ने बताया कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ा दिया जाएगा। नाम-पता पूछे जाने पर उसने फोन काट दिया। कॉल कटने के तुरंत बाद सिपाही ने महानगर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेंः-लोकसभा चुनाव 2024: चुनाव आयोग की बैठक, दलों के प्रतिनिधियों को किया आमंत्रित
पहले भी मिल चुकी धमकियां
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सीएम योगी आदित्यनाथ को इस तरह की धमकी दी गई है। अपराधियों के खिलाफ सीएम योगी की सख्त कार्रवाई और उनकी लोकप्रियता के कारण वह अराजक तत्वों के निशाने पर रहते हैं। यही वजह है कि पुलिस इस मामले में कोई भी लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)