लोकसभा चुनाव 2024: चुनाव आयोग की बैठक, दलों के प्रतिनिधियों को किया आमंत्रित

34

Lok Sabha election 2024, कोलकाता: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग (EC) की पूरी बेंच बंगाल दौरे पर है। सोमवार को कोलकाता स्थित राज्य चुनाव आयोग कार्यालय में सर्वदलीय बैठक होनी है। सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के अलावा बीजेपी, सीपीआई(एम), कांग्रेस, आईएसएफ समेत अन्य पार्टियों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। ये बैठक दोपहर में होनी है।

पुलिस अधीक्षकों संग बैठक

अधिकारियों ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त अरुण गोयल के साथ अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान राज्य के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा चुनाव आयोग की टीम जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ भी बैठक करेगी। वह राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज आफताब से भी मुलाकात करेंगे।

इसके अलावा चुनाव आयोग की टीम पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव बीपी गोपालिका और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार के साथ भी बैठक करने की योजना बना रही है। अधिकारियों ने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेना और लोकसभा चुनाव की तैयारियों की निगरानी करना है।

यह भी पढ़ेंः-9 मार्च को बिहार में चुनावी शंखनाद करेंगे अमित शाह, NDA सरकार बनने के बाद गृहमंत्री का पहला दौरा

कानून व्यवस्था पर रिपोर्ट सौंपने की तैयारी

सूत्रों ने बताया है कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली इलाके में हुई हिंसा की पूरी रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग के प्रतिनिधियों को देगी। सीपीआई (एम) और कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर एक रिपोर्ट भी सौंपने जा रहा है। इसके अलावा कुछ प्रशासनिक अधिकारियों की भी सूची बनाई गई है जिन पर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में काम करने का आरोप है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)