रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को रघुवर सरकार के पूर्व पांच मंत्रियों और तीन अधिकारियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) में मामला दर्ज कर जांच का निर्देश दिया है। इनमें से चार वर्तमान में विधायक हैं। सरकार के इस निर्णय से राज्य की सियासत फिर गरमा गई है। सोमवार को मुख्यमंत्री साेरेन ने जिन पूर्व मंत्रियों के खिलाफ जांच का आदेश दिया है, उनमें अमर कुमार बाउरी, रणधीर कुमार सिंह, डॉ नीरा यादव एवं नीलकंठ सिंह मुंडा के नाम शामिल हैं। ये चारों वर्तमान में विधायक हैं। इन लोगों में पूर्व मंत्री लुईस मरांडी का भी नाम है। लुईस पूर्व विधायक हैं।
इनके अलावा देवघर के तत्कालीन सीओ जयवर्धन कुमार व अमर प्रसाद और रजिस्ट्रार राहुल चौबे के खिलाफ भी जांच का आदेश दिया गया है। इन सभी लोगों के विरुद्ध प्रत्यानुपातिक धनार्जन का आरोप है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने भूमि का अवैध एलपीसी निर्गत कर निबंधन करने में संलिप्त देवघर के अमर प्रसाद तत्कालीन अंचल अधिकारी, जयवर्द्धन कुमार तत्कालीन अंचल अधिकारी एवं राहुल चौबे तत्कालीन अवर जिला निबंधक के खिलाफ भी पीई दर्ज करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से जांच कराने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें..हिंदूवादी नेता की हत्या के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन, चक्रधरपुर…
उल्लेखनीय है कि उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, देवघर को इन पदाधिकारियों के विरुद्ध मौजा श्यामगंज, थाना नंबर 413, प्लॉट नंबर 240, कुल रकबा 114.78 डि. भूमि का अवैध एलपीसी निर्गत कर भू-माफियाओं के साथ मिलीभगत कर अवैध रूप से भूमि की खरीद बिक्री से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई थी। इससे संबंधित उपायुक्त देवघर ने पर्याप्त साक्ष्य भी प्रस्तुत किए थे।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…