Ola Electric Layoffs , नई दिल्ली: सरकारी जांच और बढ़ते घाटे के बीच विवादों में घिरी देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी OLA Electric ने कर्मचारी स्तर पर बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने 500 लोगों की छंटनी करने का फैसला किया है।
बता दें कि इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में Ola Electric का मार्केट शेयर काफी ज्यादा है। कंपनी के पोर्टफोलियो में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं। अब कंपनी ने कर्मचारियों की तरफ से बड़ा ऐलान किया है। कंपनी अपने सभी वर्टिकल से 500 नौकरियां खत्म कर रही है। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया इस साल जुलाई से शुरू हुई थी और कंपनी ने सितंबर तिमाही से छंटनी शुरू कर दी है।
Ola Electric Layoffs: क्या है छटनी का कारण
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाविश अग्रवाल की अगुआई वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कंपनी अपने कर्मचारियों की संख्या कम करके और “लाभ बढ़ाकर” अपनी परिचालन दक्षता बढ़ाने की कोशिश कर रही है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी के इस पुनर्गठन से कई विभागों के कर्मचारी प्रभावित होंगे। हालांकि, छंटनी के लिए कोई समय अवधि तय नहीं की गई है।” ओला इलेक्ट्रिक की ओर से फिलहाल इस छंटनी के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। न ही इस मामले पर कोई टिप्पणी की गई है।
ये भी पढ़ेंः- कैश कांड पर विनोद तावड़े ने खड़गे-राहुल को भेजा 100 करोड़ का नोटिस
दूसरी तिमाही में कंपनी को 95 करोड़ का घाटा
दरअसल ओला इलेक्ट्रिक ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही, जुलाई-सितंबर अवधि में 495 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया, जो पिछली तिमाही के 347 करोड़ रुपये से 43 फीसदी अधिक है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी का राजस्व भी इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही के 1,644 करोड़ रुपये से 26.1 प्रतिशत घटकर दूसरी तिमाही में 1,214 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, पिछले साल की तुलना में शुद्ध घाटा कम हुआ है। अग्रवाल ने तिमाही-पश्चात आय कॉल में कहा कि कंपनी के परिचालन व्यय में तिमाही आधार पर कमी आई है और कंपनी लागत दक्षता पर ध्यान केंद्रित करेगी।