प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

राज्य सूचना आयोग की पहल, अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई हो सकेंगे शामिल

State Information Commission's initiative, now hearings can be included through video conferencing
chhattisgarh-state-information-commission रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग (Chhattisgarh State Information Commission) ने एक नई पहल की है। अपीलार्थी अब द्वितीय अपील की सुनवाई में मोबाइल के माध्यम से भी सम्मिलित हो सकेंगे। इससे अपीलकर्ता घर बैठे या किसी अन्य स्थान से मोबाइल की सहायता से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से द्वितीय अपील की सुनवाई में सीधे उपस्थित हो सकता है। छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग (Chhattisgarh State Information Commission) में बुधवार 21 जून से इसे ट्रायल के तौर पर शुरू कर दिया गया। आज राज्य सूचना आयुक्त मनोज त्रिवेदी व राज्य सूचना आयुक्त धनवेंद्र जायसवाल की अदालत में कई मामलों की सुनवाई में इसका ट्रायल हुआ। द्वितीय अपील की सुनवाई में बिलासपुर के ठाकुर नवल सिंह व कांकेर के देवाशीष के कई प्रकरणों की सुनवाई हुई। इसमें अपीलकर्ता अपने मोबाइल से सुनवाई में शामिल हुआ। अपीलकर्ताओं द्वारा घर बैठे सुनवाई का अवसर प्राप्त करने के लिए राज्य सूचना आयोग का धन्यवाद किया गया। ये भी पढ़ें..300 से अधिक जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व स्कूली बच्चों ने किया योगाभ्यास राज्य सूचना आयुक्त त्रिवेदी ने अपीलकर्ताओं से मोबाइल कनेक्शन के माध्यम से जुड़ने के लिए बेहतर नेटवर्क का उपयोग करने को कहा, ताकि ऑडियो और वीडियो की गुणवत्ता अच्छी हो। राज्य सूचना आयुक्त जायसवाल ने अपीलकर्ताओं से कहा कि अब मोबाइल से द्वितीय अपील के मामलों की सुनवाई घर बैठे या अन्य जगहों से की जा सकेगी. उन्होंने बताया कि अब तक अपीलकर्ता राज्य सूचना आयुक्त के न्यायालय कक्ष या संबंधित जिलों के समाहरणालय स्थित एनआईसी के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष से सुनवाई में भाग ले रहे थे. अब मोबाइल से भी जुड़ने का अवसर और सुविधा मिलेगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)