प्रदेश छत्तीसगढ़

Sirpur Mahotsav: सिरपुर महोत्सव का भव्य समापन, अभिजीत सावंत के गानों पर झूमे लोग

abhijeet sawant in sirpur mahotsav
Sirpur Mahotsav: धार्मिक, पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव का भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नी लाल साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इससे पहले उन्होंने चित्रोत्पला गंगा आरती में हिस्सा लिया। सिरपुर महोत्सव में तीनों दिन भारी भीड़ रही। स्थानीय कलाकारों सहित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए सिरपुर के अलावा आसपास और राज्य भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आए। प्रतिदिन भारी संख्या में लोगों की भीड़ ने उत्साहपूर्वक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया। मुख्य कार्यक्रम में इंडियन आइडल विजेता अभिजीत सावंत, मुंबई के कलाकारों द्वारा गीता सार की प्रस्तुति तथा छत्तीसगढ़ी छॉलीवुड कलाकार सुनील सोनी, भूपेन्द्र साहू एवं आरू साहू द्वारा छत्तीसगढ़ की माटी से जुड़ी लोक परंपराओं पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। यह भी पढ़ेंः-Rajim Kumbh Mela 2024: श्रीराम वन गमन की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र

स्टाॅलों में दी योजनाओं की जानकारी

सरकारी विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गयी। हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया। मुख्य अतिथि चुन्नी लाल साहू ने स्टॉल का निरीक्षण किया और योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को सामग्री और चेक भी वितरित किये। यहां पर्यटन मंडल, स्वास्थ्य, उद्यानिकी, स्कूल शिक्षा विभाग, क्रेडा, समाज कल्याण, कृषि, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग, जनसंपर्क विभाग के स्टॉल लगाए गए हैं। तीनों दिन सिरपुर के आसपास और प्रदेश के दूर-दराज इलाकों से ग्रामीणों और श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)